जनता में भौकाल बनाने के लिए 'जवान' और 'सालार' में होड़, सितंबर में तगड़ी कमाई पर लगा दांव!
AajTak
सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने दो बहुत बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान की 'जवान' सितंबर के पहले शुक्रवार को रिलीज होगी. और महीने के आखिरी हफ्ते में प्रभास की 'सालार' थिएटर्स में पहुंचेगी. दोनों फिल्मों के बीच एक तगड़ा कॉम्पिटीशन चल रहा है और प्रमोशन के समय से ही इनमें एक होड़ साफ़ नजर आ रही है.
अगस्त के आखिरी दिन, शाहरुख खान ने 'जवान' के ट्रेलर के साथ नए महीने के लिए माहौल सेट कर दिया है. ट्रेलर में शाहरुख कई धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं और साथ में तूफानी एक्शन के साथ स्क्रीन पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस विस्फोटक ट्रेलर के बाद जनता 'जवान' के टिकट बुक कराने दौड़ पड़ी है. साथ ही, एक नए ट्रेलर के लिए लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
पैन इंडिया स्टार प्रभास की अगली फिल्म 'सालार' भी सितंबर में ही रिलीज होगी. KGF फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील इस फिल्म में एक और भयानक गैंगस्टर स्टोरी लेकर आ रहे हैं. 'सालार' में प्रभास एकदम खूंखार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं, जिसकी एक हल्की सी झलक मेकर्स ने पोस्टर्स और टीजर में शेयर की है. प्रभास और शाहरुख की फिल्मों के बीच एक होड़ सी छिड़ी नजर आ रही है. आयर ये होड़ दोनों फिल्मों के प्रमोशन के समय से ही दिख रही है.
'जवान' के ठीक पीछे 'सालार' सितंबर में रिलीज होने वाली दोनों बड़ी फिल्मों में से पहले 'जवान' थिएटर्स में पहुंचेगी. इसके 21 दिन बाद 'सालार' रिलीज होगी. लेकिन 'सालार' के मेकर्स ने आना प्रमोशन गेम शुरू से ही टाइट रखा है और फिल्म का प्रमोशन मैटेरियल, 'जवान' के हर नए कंटेंट के पीछे-पीछे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. एक तरफ फैन्स 'जवान' का अपडेट पाकर एक्साइटेड होते हैं, तो इस एक्साइटमेंट में 'सालार' के अपडेट माहौल को धमाकेदार बना देते हैं.
इन दोनों फिल्मों में पहले जिस फिल्म का टीजर आया वो प्रभास की 'सालार' है. 6 जुलाई को 'सालार' का टीजर आया जिसमें एक्शन मोड में तैयार प्रभास की सिर्फ एक झलक थी. टीनू आनंद का किरदार, प्रभास को डायनासोर बताते हुए उनके लिए जबरदस्त बिल्ड-अप दे रहा था. अभी इस टीजर की चर्चा चल ही रही थी कि, फैन्स को अपडेट्स के लिए खूब तरसाने के बाद 'जवान' के मेकर्स ने 8 जुलाई को अनाउंस कर दिया कि दो दिन बाद 'जवान' का 'प्रीव्यू' शेयर किया जाएगा. 10 जुलाई को 'जवान' का, लगभग ढाई मिनट लंबा प्रीव्यू आया. प्रभास की एक्शन एंटरटेनर का लुक देखकर एक्साइटेड हुए फैन्स को शाहरुख खान के रॉ एक्शन अवतार का डोज मिल गया.
ट्रेलर रिलीज की होड़ 'सालार' के मेकर्स ने टीजर को मिले धांसू रिस्पॉन्स के बाद ऑफिशियल अनाउन्समेंट करते हुए बताया था कि वे अगस्त के अंत में ट्रेलर शेयर करने वाले हैं. लेकिन इस बीच 'जवान' के मेकर्स ने 31 अगस्त को ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी. तयशुदा डेट पर 'जवान' का ट्रेलर रिलीज भी कर दिया गया है और इसने जनता को क्रेजी कर दिया है. 'जवान' का ट्रेलर आने से 'सालार' के मेकर्स को अपना ऑफिशियल प्लान एक बदलना पड़ा और अभी तक उन्होंने ट्रेलर के लिए नई डेट अनाउंस नहीं की है. हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रभास की फिल्म का ट्रेलर अब 4 सितंबर को आएगा.
थिएटर्स में नजर आएंगे साथ! खबरों में ये भी सामने आया है कि ऑनलाइन रिलीज होने के बाद 'सालार' का ट्रेलर, 'जवान' फिल्म के साथ अटैच होकर थिएटर्स पहुंचेगा. मार्केटिंग के लिहाज से 'सालार' के मेकर्स का ये प्लान बहुत सॉलिड है. जहां जनता थिएटर्स में 'जवान' के धुआंधार एक्शन के लिए चीयर करेंगे, वहीं बड़े पर्दे पर प्रभास के बड़े धमाके के लिए मूड बनाकर घर लौटेंगे. 'जवान' की रिलीज के बाद, 'सालार' में ऑलमोस्ट 20 दिन का गैप है और ये गैप प्रभास की फिल्म के लिए जनता में खूब माहौल बनाएगा.