छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में नया मोड़, चचेरा भाई निकला मुख्य आरोपी
AajTak
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है. मुकेश ने हाल ही में बस्तर क्षेत्र में गंगालूर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. वह अपनी खोजी रिपोर्टों के लिए जाने जाते थे.
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है. रितेश चंद्राकर उन तीन लोगों में शामिल है, जिन्हें 28 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया है. मुकेश ने हाल ही में बस्तर क्षेत्र में गंगालूर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. मुकेश चंद्राकर अपनी खोजी रिपोर्टों के लिए जाने जाते थे. इस परियोजना का शुरुआती टेंडर 50 करोड़ रुपये था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया. परियोजना का काम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के पास था. मुकेश के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने जांच शुरू की, जिससे क्षेत्र के ठेकेदार लॉबी में हलचल मच गई.
1 जनवरी की रात मुकेश के साथ थी मीटिंग सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने कथित तौर पर 1 जनवरी की रात को मुकेश के साथ ठेकेदार की मीटिंग तय की थी. मीटिंग के बाद, मुकेश का फोन ऑफ हो गया और उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने उसे लापता बता दिया. पत्रकार का शव दो दिन बाद चट्टनपारा में सुरेश की एक प्रॉपर्टी पर स्थित सेप्टिक टैंक में मिला, जहां उसे आखिरी बार देखा गया था. पुलिस ने रितेश और परिवार के एक अन्य सदस्य दिनेश चंद्राकर सहित तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, भ्रष्टाचार के केंद्र में आया ठेकेदार सुरेश अभी भी फरार है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुकेश और रितेश के बीच अच्छी दोस्ती रही है. वे अक्सर उस प्रॉपर्टी पर मिलते थे जहां पत्रकार का शव मिला था. दोनों की अच्छी दोस्ती के बावजूद, सड़क परियोजना में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले मुकेश के काम से रिश्तों में कड़वाहट आ गई. हालांकि, मुकेश के परिवार को कोई सीधी धमकी नहीं दी गई थी.
अपना खुद का चैनल बनाया था मुकेश ने 2012 में अपना पत्रकारिता करियर शुरू किया और बाद में अपना यूट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन बनाया, जिसके 1.59 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. बीजापुर के बासागुड़ा गांव के निवासी मुकेश स्थानीय मुद्दों पर अपनी निडर रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे. राज्य सरकार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. इस बीच, पुलिस सुरेश चंद्राकर की तलाश कर रही है और मामले से जुड़े कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में प्रशासन ने आरोपी सुरेश चंद्राकार के ठिकानों पर जेसीबी से कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन अवैध निर्माण पर जेसीबी से कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी गठित की गई है. जांच के लिए सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को होल्ड किया गया है.
परिजनों के लिए प्रियंका गांधी ने की मुआवजे की मांग वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पत्रकार की हत्या की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है. खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए. विनम्र श्रद्धांजलि.'
देश की राजधानी दिल्ली में एक कैब ड्राइवर ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को बेड बॉक्स में छुपा दिया. जब शव के सड़ने के बाद उससे बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तलाशी ली तो बेड के बॉक्स से महिला की लाश मिली. पुलिस ने आरोपी पति को करनाल से गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में डीआरजी यूनिट के 8 जवान शहीद हो गए. डीआरजी, एक विशेष पुलिस बल है जिसे माओवादियों से निपटने के लिए बनाया गया था. इस यूनिट में स्थानीय युवाओं के साथ पूर्व नक्सलियों को शामिल किया जाता है. 2008 में स्थापित, डीआरजी लगातार नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. समिति ने किसान नेता से स्वास्थ्य सेवा लेने की अपील की. डल्लेवाल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों के लिए पिछले कुछ महीनों से भूख हड़ताल पर हैं.
इन दिनों दुनिया के कई कोनों में लगातार एक टर्म सुनाई दे रहा है- डीप स्टेट. चुनावों से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार कहा कि डीप स्टेट उनके देश को खोखला कर रहा है. ये सरकार के बाहर रहती वो ताकतें हैं, जो बाहरी होकर भी उनके फैसले तक बदल सकने की ताकत रखती हैं. कई देश डीप स्टेट की साजिशों का शिकार होते रहे.
चीन में एचएमपीवी वायरस तेजी से फैल रहा है. अब उस वायरस की एंट्री भारत मे हो गई है. भारत में एक साथ एचएमपीवी के दो केस मिले हैं. बेंगलुरु में तीन महीने और आठ महीने के दो बच्चों में एचएमपीवी की पुष्टि हुई है. बेंगलुरु के हॉस्पिटल की लैब में हुई जांच में बच्चे के शरीर में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है. इस वायरस से बीमार लोगों में भी कोरोना जैसे ही लक्षण देखे जा रहे हैं.