'चुनाव बाद अगर भारत ने...', पाकिस्तान को सता रहा किस बात का डर?
AajTak
पाकिस्तान ने चावल निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धि की है और उसका मुनाफा काफी ज्यादा हो गया है. चावल निर्यात में पिछले साल के मुकाबले इस साल भारी मुनाफा हुआ है जिससे पाकिस्तान काफी खुश है लेकिन पाकिस्तान के किसान भारत को लेकर डरे हुए भी हैं.
भारत के गैर-बासमती चावल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से पाकिस्तान के किसानों को काफी फायदा हुआ है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों से पता चलता है कि चावल का निर्यात 10 महीनों (जुलाई-अप्रैल वित्त वर्ष 24) में 50 लाख टन का आंकड़ा पार कर गया, जिससे 3.4 अरब डॉलर की कमाई हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1.8 अरब डॉलर का 32 लाख टन निर्यात हुआ था. लेकिन पाकिस्तान को इस बात की भी चिंता है कि भारत चुनाव के बाद निर्यात से प्रतिबंध हटाता है तो यह उसके किसानों के लिए तबाही ला देगा.
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जून को समाप्त होने वाले इस वित्तीय वर्ष में, पाकिस्तान से चावल का निर्यात 58 लाख टन के आंकड़े को छू सकता है. इतने बड़े पैमाने पर चावल निर्यात का मुख्य कारण भारत के गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध तो है ही, साथ ही अनुकूल मौसम ने भी बड़ी भूमिका निभाई है.
पाकिस्तान के गैर बासमती चावल के निर्यात में 32 प्रतिशत की अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है और बासमती चावल का निर्यात 24 प्रतिशत बढ़ा है. 10 महीनों के दौरान बासमती का निर्यात मूल्य 1,141 डॉलर प्रति टन और गैर-बासमती का निर्यात मूल्य 573 डॉलर प्रति टन रहा.
किस वजह से बढ़ा पाकिस्तान का चावल निर्यात पाकिस्तान के कृषि नीति अनुसंधान संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हामिद मलिक का मानना है कि देश के चावल निर्यात में अभूतपूर्व तेजी इसलिए आई है क्योंकि मौसम अनुकूल रहा, किसानों को चावल उत्पादन के लिए सभी सुविधाएं मिलीं, सरकारी और निजी सेक्टर ने हाइब्रिड बीजों का विकास किया और किसानों को सरकारी समर्थन मिला.
वो कहते हैं, 'अगर मैं पिछले 10 वर्षों में चावल निर्यात में पाकिस्तान के अभूतपूर्व प्रदर्शन का प्रमुख कारण बताऊं तो यह देश निजी क्षेत्र का हाइब्रिड बीज का विकास है. 1960 के दशक में चावल और आयातित गेहूं के बीज में इरी किस्मों की शुरूआत के बाद इसे पाकिस्तान में दूसरी हरित क्रांति कहा जा सकता है.'
साथ ही उन्हें इस बात का दुख भी है कि औपचारिक भुगतान माध्यमों की कमी के कारण पाकिस्तान यमन और इराक के बाजारों में बासमती चावल नहीं बेच पा रहा है. उनका कहना है कि पाकिस्तान के कुछ स्थानीय निर्यातकों ने यमनी बाजार में चावल बेचने की कोशिश की थी लेकिन उनका पैसा वहीं फंस गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.