चीन 2035 तक 1500 से ज्यादा परमाणु हथियार तैयार कर लेगा, अमेरिका की रिपोर्ट से सनसनी
AajTak
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह चीन दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के तौर पर अमेरिका को चुनौती देना चाहता है. इसलिए वह अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को लगातार बढ़ाने पर काम कर रहा है. अगले एक दशक में चीन का उद्देश्य अपनी परमाणु ताकत का आधुनिकीकरण और विस्तार करना है.
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की चीन को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन 2035 तक लगभग 1500 परमाणु हथियारों का जखीरा तैयार कर लेगा. मौजूदा समय में चीन के पास 400 परमाणु हथियार है. इस तरह चीन अगले 12 सालों में दोगुनी रफ्तार से काम करेगा.
पेंटागन ने कांग्रेस को सौंपी अपनी सालाना रिपोर्ट में चीन की महत्वाकांक्षी सैन्य योजना से पर्दा उठाया. पेंटागन ने कहा कि अगले एक दशक में चीन का उद्देश्य अपनी परमाणु ताकत का आधुनिकीकरण और विस्तार करना है.
पेंटागन ने रिपोर्ट में बताया है कि किस तरह चीन दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के तौर पर अमेरिका को चुनौती देना चाहता है. इसलिए वह अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को लगातार बढ़ाने पर काम कर रहा है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन जमीन, समुद्र और हवा से मार करने वाले परमाणु हथियारों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है. इसके साथ ही इसके लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी तैयार करने में लगा है.
चीन फास्ट ब्रीडर रिएक्टर्स और रिप्रोसेसिंग इकाइयों का निर्माण कर प्लूटोनियम को अलग करके भी परमाणु हथियार तैयार कर रहा है. चीन ने 2021 में उम्मीद से अधिक परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.