चीन हम पर आक्रमण की तैयारी कर रहा है, बना रहा है ये प्लान : ताइवान
Zee News
अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की द्वीप यात्रा के जवाब में चीन ने 2 अगस्त को ताइवान के आसपास छह समुद्री क्षेत्रों में लाइव-फायर अभ्यास सहित युद्ध के खेल शुरू किए.
ताइपे: ताइवान के स्वशासित द्वीप पर आक्रमण की तैयारी के लिए इसके आसपास बड़े पैमाने पर चीन सैन्य अभ्यास कर रहा है. ताइपे के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने मंगलवार को ये दावा किया है. आरटी ने वू के हवाले से कहा, "चीन ने ताइवान पर आक्रमण की तैयारी के लिए अभ्यास और अपनी सैन्य प्लेबुक का इस्तेमाल किया है." राजनयिक ने जोर देकर कहा कि बीजिंग "बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास और मिसाइल प्रक्षेपण, साथ ही साइबर हमले, एक दुष्प्रचार अभियान और ताइवान में सार्वजनिक मनोबल को कमजोर करने के लिए आर्थिक जबरदस्ती" में संलग्न है.
नैंसी पेलोसी के दौरे का असर अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की द्वीप यात्रा के जवाब में चीन ने 2 अगस्त को ताइवान के आसपास छह समुद्री क्षेत्रों में लाइव-फायर अभ्यास सहित युद्ध के खेल शुरू किए.