चीन संग भारत के रिश्ते बेहद कठिन दौर से गुजर रहे: एस जयशंकर
AajTak
चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक चीन संग भारत के रिश्ते अभी काफी कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने इस तनाव के लिए चीन को जिम्मेदार बताया है.
जर्मनी में हो रहे म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि चीन संग भारत के रिश्ते बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं. स्पष्ट कर दिया गया है कि चीन ने सीमा नियमों का लगातार उल्लंघन किया है, जिस वजह से स्थिति तनावपूर्ण बनी है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.