चीन में बेटों को ज्यादा तरजीह दे रहे लोग, बेटियां हो रही हैं शोषित: रिपोर्ट
Zee News
लैंगिक संकट से जूझते चीन में बेटियों के साथ हो रहा है अत्याचार. एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा.
लैंकेस्टर. चीन में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या ज्यादा है. ऐसी स्थिति में देश में लैंगिक संकट के हालात हैं. साल 2022 के आंकड़ों के मुताबिक देश में महिलाए 69 करोड़ तो वहीं पुरुष करीब 72 करोड़ हैं. 'द कन्वरसेशन' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक यह लैंगिक संकट गर्भपात से जुड़ा हुआ है. इस लैंगिक संकट का संबंध एक संतान नीति से भी है. हालांकि यह नीति साल 2015 में खत्म हो चुकी है.
More Related News