
चीन पर भड़का नासा, अनियंत्रित रॉकेट का मलबा गिरने पर दी चेतावनी
AajTak
नासा ने चीन को चेतावनी देते हुए नियमों को याद दिलाया. उसने कहा कि चीन और सभी अंतरिक्ष यात्री राष्ट्र, वाणिज्यिक संस्थाएं अंतरिक्ष में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी और पारदर्शिता से कार्य करें.
चीन का अनिंयत्रित रॉकेट हिंद महासागर में मालदीव के पास गिरा है. इसने भले ही किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन चीन के ऊपर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा बुरी तरह भड़क गया है. नासा ने चीन को चेतावनी देते हुए इस पूरे कारनामे को गैर जिम्मेदाराना बताया है. File Photo: Getty Images दरअसल, चीन का अनिंयत्रित रॉकेट भारतीय समयानुसार 9 मई यानी रविवार को सुबह करीब 8 बजे के आसपास हिंद महासागर में मालदीव के पास गिर गया. इससे पहले इसके न्यूजीलैंड के आसपास किसी द्वीप पर गिरने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन यह बिना किसी को नुकसान पहुंचाए हिंद महासागर में गिरा है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.