
चीन ने पास किया लैंड बॉर्डर पर कानून, जानिए भारत से सीमा विवाद पर क्या होगा असर?
AajTak
नए कानून में कहा गया है, "चीन के जनवादी गणराज्य की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता अटूट और अनुल्लंघनीय है. चीन क्षेत्रीय अखंडता और भूमि की सीमाओं की रक्षा के लिए उपाय करेगा और क्षेत्रीय संप्रभुता और भूमि सीमाओं को कमजोर करने वाले किसी भी कार्य से बचाव करेगा.
भारत से चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने फिर नई चाल चली है. दरअसल, चीन ने लैंड बॉर्डर पर कानून पास किया है. इस संसद से मंजूरी भी मिल गई है. यह कानून 1 जनवरी से लागू हो रहा है. माना जा रहा है कि ये कानून भारत-चीन सीमा विवाद पर भी असर डाल सकता है. आईए जानते हैं कि ये कानून क्या है और सीमा विवाद पर इसका क्या असर होगा?

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.