
चीन को कड़ी टक्कर देगा PM Modi का मास्टर प्लान! जानें- कैसे करेगा ये काम?
AajTak
PM Gati Shakti Plan: नरेंद्र मोदी सरकार का 1.2 खरब डॉलर का पीएम गति शक्ति प्लान ना केवल भारत में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को गति देगा, बल्कि चीन के बाहर निकलने को तैयार और भारत में संभावनाएं तलाश रहीं विदेशी कंपनियों को देश में अपना बिजनेस आसानी से स्थापित करने में भी मददगार होगा.
चीन (China) को कड़ी टक्कर मिलने वाली है और इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा मोदी सरकार का पीएम गति शक्ति प्लान (PM Gati Shakti plan). इससे चीन से बाहर निकलने की फिराक में बैठी बड़ी-बड़ी कंपनियों को भारत में अपने प्रोजेक्ट के लिए अप्रूवल पाने में लेट-लतीफी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे आसानी से देश में कारोबार शुरू कर सकेंगीं. एक्सपर्ट का मानना है कि ये प्लान चीन से बाहर निकलने को तैयार कंपनियों को भारत में अपना कारोबार जमाने में मदद करेगा.
1.2 खरब डॉलर का है प्लान ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 1.2 खरब डॉलर (100 लाख करोड़ रुपये) का मेगा प्लान पीएम गति शक्ति (PM Gati Shakti) बेहद कारगर साबित होने वाला है. एक्सपर्ट के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के इस प्लान से चीन में जो फैक्ट्रियां और कारखाने चल रहे हैं, वे अपना रुख भारत की ओर मोड़ देंगे. इससे चीन को कड़ी टक्कर मिलेगी.
गौरतलब है कि चीन अपने यहां जब से China Plus One policy लागू करने पर जोर दे रहा है और इससे वहां मौजूद विदेशी कंपनियां चीन के बाहरी देशों पर अपना ठिकाना तलाश कर रही हैं. विदेशी कंपनियों के भारत में आने से इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) को भी और मजबूती मिलेगी.
विदेशी कंपनियों की भारत पर नजर चीन से बाहर निकलने को बेकरार ऐसी ज्यादातर कंपनियों को कारोबार के लिहाज से अपने लिए सबसे उपयुक्त ठिकाना भारत (India) नजर आ रहा है. ऐसे में अगर उन्हें अपना बिजनेस चीन से निकालकर भारत में स्थापित करने में सहूलियत मिलेगी, तो वे देरी नहीं करेंगीं. विशेषज्ञों ने कहा कि यही सहूलियत देने का काम सरकार का पीएम गति शक्ति प्लान करेगा.
फिलहाल, भारत में करीब आधे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं और हर 4 में से एक अनुमान से ज्यादा खर्चीला साबित हो रहा है. इस लेट-लतीफी को दूर कर प्रोजेक्ट्स में गति लाने के उद्देश्य से ही मोदी सरकार ने इस प्लान को तैयार किया है. एक्सपर्ट की मानें तो इस प्लान से सिर्फ चालू प्रोजेक्टस में तेजी ही नहीं आएगी, बल्कि कई मोर्चों पर सफलता मिलेगी.
16 मंत्रालयों से जुड़ेगा एक पोर्टल 'PM Gati Shakti' प्लान को आसान शब्दों में समझें तो इसके तहत सरकार एक डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) तैयार कर रही है, जो कि एक साथ 16 मंत्रालयों से जुड़ी होगी. यह इन अलग-अलग मंत्रालयों के लिए एक कॉमन प्लेटफार्म होगा और इस एक ही पोर्टल के जरिए कंपनियां और निवेशक एक साथ अपना काम कर सकेंगे.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.