चीन के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की मौत पर उठ रहे सवाल, हत्या की आशंका!
Zee News
वह गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. झेंग झियान चाइनीज परमाणु सोसायटी के भी वाइस प्रेसिडेंट थे.
नई दिल्लीः चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वहां के एक बड़े परमाणु वैज्ञानिक और हार्बिन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग से गिरने की वजह से झेंग झियान नामक इस वैज्ञानिक की मौत हो गई है. वह गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. झेंग झियान चाइनीज परमाणु सोसायटी के भी वाइस प्रेसिडेंट थे. लेकिन इस मौत के बाद से अटकलों का बाजार गर्म है. पुलिस ने हत्या को नकारा साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक यह यूनिवर्सिटी हेलियोजियांग प्रांत की राजधानी में है. पुलिस ने इसे अभी हत्या मानने से इनकार किया है. उधर, यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हार्बिन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी को प्रोफेसर झेंग झियान के निधन पर गहरा शोक है. दुर्भाग्य से 17 जून को सुबह 9.34 बजे वह बिल्डिंग से गिर गए.More Related News