
चीन के खिलाफ भारत के समर्थन में सामने आया अमेरिका
AajTak
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को दो दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. अमेरिकी विदेश मंत्री के इस दौरे में अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति, हिंद-प्रशांत में संपर्कों को बढ़ावा देने और कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को दो दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. अमेरिकी विदेश मंत्री के इस दौरे में अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संपर्कों को बढ़ावा देने और कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी. एंटनी ब्लिंकन के भारत पहुंचने पर अमेरिका ने है कहा कि वह भारत के एक प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने का समर्थन करता है. अमेरिका ने कहा कि वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और बढ़ती समृद्धि और आर्थिक समावेश का क्षेत्र सुनिश्चित करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण भागीदार है. चीन के बढ़ते वर्चस्व से निपटने के लिए अमेरिका ने क्वाड को मजबूत बनाने पर जोर दिया है. (फोटो-PTI) अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच रक्षा सहयोग नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है, जिसमें सूचना साझा करना, संपर्क अधिकारी और मालाबार जैसे जटिल अभ्यास शामिल हैं. (फोटो-PTI)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.