
चीन के अस्पताल में भीषण आग से जिंदा जले 21 लोगों की मौत, 71 रेस्क्यू किए
AajTak
चीन के बीजिंग में एक अस्पताल में भीषण आग लग गई, इसमें 21 लोगों की मौत हो गई. हादसे के चश्मदीद ने बताया कि कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से निकलकर एयर कंडीशनर पर खड़े हो गए थे, जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी, हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
चीन की राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में भीषण आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई. जबकि 71 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. एजेंसी के मुताबिक हादसा बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में हुआ.
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी 21 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि अस्पताल में आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, हादसे की गंभीरता से जांच की जा रही है.
हादसे के चश्मदीद ने बताया कि ये बेहद दुखद है. मैं अपने घर की खिड़की से देख रहा था कि अस्पताल से आग की लपटें उठ रही थीं. ये हादसा दोपहर के वक्त हुआ था. जब आग लगी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे थे. कुछ लोग खिड़कियों के जरिए एयरकंडीशन पर खड़े हो थे, जबकि कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल से छलांग तक लगा दी.
एजेंसी के मुताबिक बीजिंग के फेंगताई जिले के एक अस्पताल की इमारत में दोपहर 12:57 बजे (स्थानीय समयानुसार) आग लग गई थी.
वहीं चीन में आग लगने की एक और घटना हुई है. पूर्वी झेजियांग प्रांत के जिंहुआ शहर के वुई काउंटी में एक कारखाने में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय समयानुसार दोपहर 14:04 बजे आग लगी थी. घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद दमकल, पुलिस अधिकारी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मी मौके पर पहुंचे.
रिपोर्ट्स के मतुाबिक आग पर काबू पाने और 11 शव मिलने के बाद मंगलवार सुबह 4 बजे तक रेस्क्यू के 2 ऑपरेशन चलाए गए.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.