
चीन अगले छह साल में ताइवान पर कर सकता है हमला: अमेरिकी रिपोर्ट
AajTak
अमेरिका ने कहा है कि अगले छह सालों में चीन ताइवान पर हमला कर सकता है. अमेरिका के शीर्ष कमांडर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ये खतरा इसी दशक में पैदा होने वाला है.
अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने चेतावनी दी है कि चीन अगले छह सालों में ताइवान पर हमला कर सकता है. सीनेट में पेश हुए अमेरिकी कमांडर एडमिरल फिलिप डेविडसन ने कहा कि एशिया में अमेरिका की सैन्य ताकत को रोकने के लिए चीन लगातार कोशिशें कर रहा है और वो सबसे पहले ताइवान पर हमले को ही अंजाम देगा. चीन स्वशासित ताइवान को बलपूर्वक अपने में मिलाने की अक्सर धमकी देता रहता है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अधिकारी एडमिरल फिलिप डेविडसन ने मंगलवार को कहा, मुझे चिंता है कि चीन अमेरिकी और नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में अमेरिकी की जगह लेने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए कोशिशें तेज कर रहे हैं. वो साल 2050 तक ऐसा कर सकता है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.