चीनी स्पेस एजेंसी को बड़ा झटका, टेस्टिंग के दौरान पटाखे की तरह फटा रॉकेट, धुआं-धुआं हुआ आसमान
Zee News
स्पेस पायनियर कही जाने वाली बीजिंग तियानबिंग टेक्नोलॉजी कंपनी ने बताया कि रॉकेट लॉन्च पैड से अलग होकर मध्य चीन के गोंगयी इलाके की एक पहाड़ी क्षेत्र में जा गिरा. कंपनी ने अपने बयान में किसी भी तरह के कोई नुकसान नहीं होने की बात कही है
नई दिल्ली: चीन ने आज 30 जून 2024 को तियानलोंग 3 रॉकेट का परीक्षण किया, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही इसमें काफी तेज धमाका हो गया. इसको लेकर चीन की बीजिंग तियानबिंग टेक्नोलॉजी कंपनी ने बताया कि तियानलोंग 3 रॉकेट लॉन्च पैड से पहले ही अलग हो गया था. Whoops.... possible Tianlong-3 first stage test failure...
source:
More Related News