
चिप्स के खाली पैकेट और टेप से पुलिसवाले ने यूं बचाई घायल की जान
AajTak
पुलिस ऑफिसर ने चाकू लगने से बुरी तरह घायल युवक को बचाने के लिए इतनी फुर्ती से दिमाग चलाकर उसका खून रोका कि अब लोग उसकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं. पुलिसवाले ने चिप्स के खाली पैकेट और टेप से घायल युवक के बहते हुए खून को रोक दिया.
न्यूयॉर्क पुलिस (New York police) के ऑफिसर की सूझबूझ से एक शख्स की जान बच गई. कुछ मिनट की देरी शख्स की जान ले लेती, लेकिन ऑफिसर द्वारा तत्परता से उठाए गए एक कदम ने उसकी जान बचा ली. चिप्स के खाली पैकेट और टेप से युवक की मदद करने की घटना का रोचक वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो- Getty Images) दरअसल, न्यूयॉर्क के एक पुलिस ऑफिसर ने चाकू लगने से बुरी तरह घायल युवक को बचाने के लिए इतनी फुर्ती से दिमाग चलाकर उसका खून रोका कि अब लोग उसकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं. उसने चिप्स के खाली पैकेट और टेप से घायल युवक के बहते हुए खून को रोक दिया. (फोटो- New York police)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.