
चार दिन से रॉकेट बना है Adani Wilmar का शेयर, आज भी अपर सर्किट
AajTak
Adani Wilmar Share Price: आईपीओ के बाद इसका स्टॉक मार्केट में करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. हालांकि इसके बाद अडानी विल्मर के स्टॉक ने रिकवरी की थी और 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था.
Adani Wilmar Share Price: शेयर मार्केट (Share Market) में अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के स्टॉक का धुआंधार परफॉर्मेस जारी है. आज मंगलवार को जब बाजार बिकवाली और प्रॉफिट बुकिंग का शिकार होकर घाटे में है, अडानी विल्मर के स्टॉक पर तब भी अपर सर्किट लग गया है. यह लगातार चौथा ट्रेडिंग सेशन है, जब अडानी विल्मर के स्टॉक पर अपर सर्किट लगा है.
कुछ ही देर में लग गया अपर सर्किट
आज बीएसई पर अडानी विल्मर का स्टॉक पिछले दिन के 552.60 रुपये की तुलना में चढ़कर 556.90 रुपये पर खुला. शुरुआती कारोबार में इसमें गिरावट देखने को मिली और यह 553.40 रुपये तक नीचे आया. इसके बाद स्टॉक ने जबरदस्त वापसी की और कुछ ही देर में अपर सर्किट लग गया. इसके बाद लगातार यह स्टॉक अपर साइड पर बना हुआ है. दोपहर के कारोबार तक यह 4.99 फीसदी चढ़कर 580.20 रुपये पर पहुंच चुका था.
लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा ये स्टॉक
अडानी ग्रुप का यह सबसे नया स्टॉक डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले चार दिन से हर रोज इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग रहा है और हर नए सेशन में 52 वीक का नया हाई बन जा रहा है. आईपीओ के बाद इसका स्टॉक मार्केट में करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. हालांकि इसके बाद अडानी विल्मर के स्टॉक ने रिकवरी की थी और 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. लिस्टिंग के बाद लगातार इसपर अपर सर्किट लगा था और शुरू के 3 दिन में ही इसने 60 फीसदी की छलांग लगा दी थी.
अब तक इन्वेस्टर्स को मिला इतना रिटर्न

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.