चारपाई पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी, बोला- जड़ से खत्म कर दूंगा सभी समस्याएं
AajTak
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी महेश बांडो चारपाई पर बैठकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद महेश बांडो ने कहा कि वो चतरा की समस्याओं को लेकर वो चुनावी मैदान पर उतरे हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में कई समस्याएं है और उन्हें जड़ से खत्म करना बेहद जरूरी है.
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आ रहे प्रत्याशियों का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वोट पाने की उम्मीद में उम्मीदवार तरह-तरह से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड के चतरा से एक ऐसे ही उम्मीदवार का वीडियो सामने आया है. जहां बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी महेश बांडो चारपाई पर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नामांकन दाखिल करने के बाद महेश बांडो ने कहा कि चतरा की समस्याओं को लेकर वो चुनाव लड़ने के लिए मैदान पर उतरे हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में कई समस्याएं है और उन्हें जड़ से खत्म करना बेहद जरूरी है. टंडवा, बरकागांव या कोलियरी का इलाका हो. यहां की सड़के खस्ता हाल हैं, चतरा में अभी भारतमाला सड़क परियोजना आई हुई है. जिसके चलते जिला के 67 गांव प्रभावित हो रहे हैं. फील्ड फाइरिंग रेंज से 321 गांव प्रभावित हैं.
खटिया लेकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी
इसके अलावा महेश ने कहा कि खटिया उनका चुनावी चिन्ह है. क्योंकि हम खटिया पर पैदा होता हैं, खटिया पर खेलते हैं और खटिया पर ही मरते हैं. इस खटिया बेहद महत्वपूर्ण है. जनता से उन्हें प्यार मिल रहा है अगर वो इस चुनाव में जीत जाते हैं तो सभी समस्याएं जड़ से खत्म हो जाएंगी.
महेश बांडो ने समस्याओं को जड़ से खत्म करने का वादा किया
बता दें, चतरा लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ों, आदिवासियों और दलित मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है. ओबीसी समाज के लोगों के द्वारा दावा किया जाता है कि पूरे संसदीय क्षेत्र में ओबीसी की संख्या लगभग 50% है. परंतु इसमें कोई दो राय नहीं है कि ओबीसी मतदाताओं की संख्या 35% से कम हो. वहीं क्षेत्र में आदिवासी समाज के मतदाताओं की संख्या भी 28 प्रतिशत मानी जा रही है.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.