घर की तीन महिला पीढ़ियों ने जीते सैकड़ों मेडल, अब परपोती बनेगी पायलट
AajTak
बता दें कि चरखी दादरी के गांव कादमा निवासी 107 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग खिलाड़ी रामबाई अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 200 मेडल जीतकर रिकार्ड बना चुकी हैं. रामबाई की बेटी संतरा देवी व दोहती शर्मिला सांगवान भी मेडलों का शतक पूरा कर चुकी हैं.
चरखी दादरी के कादमा में रहने वाली 107 वर्षीय बुजुर्ग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामबाई का परिवार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है. रामबाई की बेटी झोझू निवासी संतरा देवी कई खेल मुकाबलों में सैकड़ों मेडल अपने नाम कर चुकी हैं, वहीं संतरा देवी की बेटी शर्मिला दिल्ली में डीटीसी की बस चला रही हैं और शर्मिला की बेटी जेनिथ गहलावत अब हवाई जहाज उड़ाएंगी. पति का साया उठने के बाद भी झोझू कलां की बेटी ने हार नहीं मानी और दिल्ली में डीटीसी बस चलाने के दौरान बेटी के पायलट बनने के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया. अब नए साल पर बेटी जेनिथ गहलावत खुशियों की उड़ान भरेगी और उसका पायलट बनने का सपना पूरा हो जाएगा. मात्र 62 घंटों की उड़ान की ट्रेनिंग पूरा होते ही बेटी को पायलट का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
200 मेडल किया है अपने नाम बता दें कि चरखी दादरी के गांव कादमा निवासी 107 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग खिलाड़ी रामबाई अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 200 मेडल जीतकर रिकार्ड बना चुकी हैं. रामबाई की बेटी संतरा देवी व दोहती शर्मिला सांगवान भी मेडलों का शतक पूरा कर चुकी हैं. रामबाई की चौथी पीढ़ी में शर्मिला की बेटी जेनिथ अब हवाई ट्रेनिंग पूरा करने के बाद नए साल में पायलट का सर्टिफिकेट पाकर हवाई जहाज उड़ाने का सपना पूरा करेंगी.
संघर्ष में बीता जीवन चरखी दादरी के गांव झोझू कलां निवासी शर्मिला देवी ने बताया कि करीब 17 साल पहले पति का सड़क हादसे में निधन होने के बाद से ही वह मायके रहने लगीं. बचपन में बेटी का पायलट बनने का सपना था, बेटी का सपना पूरा करने के लिए दिल्ली में डीटीसी की नौकरी करते हुए ट्रेनिंग दिलाया. पायलट के लिए बेटी जेनिथ ने सभी परीक्षाओं को पास किया है और नारनौल में ट्रेनिंग ले रही है. मात्र 62 घंटों का ट्रेनिंग पूरा करते ही बेटी को पायलट का सर्टिफिकेट मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के बाद बेटी नए साल के आगमन पर हवाई जहाज उड़ाना शुरू कर देगी.
बेटी ने बताई मां के संघर्ष की कहानी वहीं जेनिथ गहलावत ने बताया कि पिता के नहीं होने पर भी मां शर्मिला ने माता-पिता की दोहरी भूमिका में उसके सपनों को परवान चढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. अब नए साल 2025 में मेरा सपना पूरा होने वाला है और बचपन में लिया सपना अब पायलट बनकर पूरा होने पर बहुत खुशी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. हिमाचल और कश्मीर की बर्फबारी से मैदानों में पारा गिर गया है. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे ने जनजीवन बाधित कर रखा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों पर असर पड़ा. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ससुराल में दामाद को उठाने पहुंची पुलिस, सच्चाई जानकर सब रह गए दंग... चौंका देगी जामताड़ा की ये कहानी
जामताड़ा पुलिस ने ऐसे दो शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा है, जो ई-कॉमर्स कंपनियों के कस्टमर केयर स्टाफ बनकर लोगों से ठगी करते थे. ये लोग स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर बैंक खातों से पैसे उड़ा देते थे. पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया है. एक आरोपी ससुराल में रहकर साइबर ठगी कर रहा था.