
घर की छत पर लगाएं ये मशीन, मुफ्त मिलेगी बिजली...Anand Mahindra बोले- बढ़िया है!
AajTak
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी मशीन का वीडियो शेयर किया है. जो आराम से घर की छत से लेकर ऑफिस तक में इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप इस मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो संभव है कि आपकी बिजली की बहुत सारी जरूरत मुफ्त में ही पूरी हो जाए.
आम तौर पर जब हम किसी विंड मिल या पवन चक्की को देखते हैं, तो हमें लंबे-लंबे टावर पर घूमते हुए तीन ब्लेड नजर आते हैं. पर टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे विंड टरबाइन बनाए जा सके हैं, जहां इन्हें मामूली-सी जगह में घर या ऑफिस की छत पर भी लगाया जा सकता है. इसका फायदा ये कि इससे आपको मुफ्त बिजली मिलेगी.
जी हां, ऐसे ही एक विंड टरबाइन का वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है. इसका नाम है Tulip Wind Turbine. इसकी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में कहीं पर भी इंस्टाल किया जा सकता है. इसके लिए ना तो लंबे टावर और ना ही बहुत ज्यादा जमीन की जरूरत पड़ती है.
कई रंगों में आता है Tulip Wind Turbine
इसके दो पंख में से अगर एक पर हवा टकराती है, तो ये उसके अंदर से होकर दूसरे पंख को भी घुमाने लगती है. ऐसे में बेहद कम कीमत और लागत में ये ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस कर सकती है. ये कम हवा में भी बिजली पैदा कर सकत है.
इतना ही नहीं ये विंड टरबाइन कई कलर में आता है, यानी आपके होम डेकोर का हिस्सा भी ये बन सकता है. आप अपनी कलर थीम के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं.
आनंद महिंद्रा बोले-इंडिया के लिए बढ़िया

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.