गैस भराने के पैसे नहीं, चूल्हे पर बनता है खाना... UPSC Exam पास करने वाले पवन कुमार की मां का VIDEO शेयर कर सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
AajTak
बुलंदशहर निवासी पवन कुमार (Pawan Kumar) ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में 239वीं रैंक हासिल की है. पवन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उनकी मां सुमन ने बताया कि घर में उज्जवला योजना के तहत मिला सिलेंडर तो है, लेकिन उस सिलेंडर को भरवाने के पैसे नहीं है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी पवन कुमार (Pawan Kumar) ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में 239वीं रैंक हासिल की है. पवन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उनकी मां सुमन ने बताया कि घर में उज्जवला योजना के तहत मिला सिलेंडर तो है, लेकिन उस सिलेंडर को भरवाने के पैसे नहीं है. इसलिए चूल्हे में खाना बनाना पड़ रहा है. मां सुमन ने यह भी बताया कि कैसे कठिन हालातों में उनके बेटे पवन ने ये मुकाम हासिल किया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
सपा ने UPSC एग्जाम क्रैक करने पवन कुमार की मां का वीडियो शेयर करत हुए 'एक्स' पर लिखा कि उनके पास गैस भराने के लिए पैसे नहीं है, इसलिए उनको चूल्हा जलाना पड़ रहा. यही बीजेपी सरकार के 'न्यू इंडिया' की हकीकत है.
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल पर लिखा- 'बेटा UPSC पास कर गया तो यह बात सामने आ गई, वरना कौन पूछने जा रहा था? बीजेपी पूरे देश में झूठ फैला रही. अब नहीं चाहिए जुमलों की सरकार. भाजपा हटाओ, देश बचाओ.'
मुश्किल हालातों में हासिल की सफलता
बता दें कि 24 साल के पवन कुमार UPSC Exam में तीसरे प्रयास में 239वीं रैंक हासिल की है, लेकिन उनके घर की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर को भराने तक के पैसे नहीं हैं. जब पिता और बहनों ने मजदूरी की तब जाकर कोचिंग और किताबों का खर्च निकल पाया और फिर 3200 रुपये का सेकंड हैंड फोन खरीदा ताकि तैयारी करने में मदद मिल सके.
पवन कुमार बुलंदशहर जिले के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता मुकेश कुमार और मां सुमन बेटे की सफलता पर बेहद खुश हैं. घर पर बधाई देने वालों की लाइन लगी है. जिस घर में पवन का परिवार रहता है, उसमें बिजली कनेक्शन तो है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की कमी रहती है. घर में कोई अन्य सुविधा भी नहीं है. छत भी तिरपाल और पॉलीथीन की है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.