गुरुग्राम: गौ तस्करों ने बरसाए पत्थर और दौड़ाई गाड़ी, गौ रक्षकों ने एक को पकड़ा… 6 गायें की बरामद
AajTak
गुरुग्राम में गौ तस्करों का आतंक देखने को मिला. कई किलोमीटर तक तस्करों ने गौ रक्षकों पर पत्थर बरसाए, लेकिन गौरक्षकों ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार उन्होंने एक तस्कर को काबू में कर लिया. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया और 6 गायें बरामद की हैं. वहीं, 5 गौ तस्कर फरार होने में सफल हो गए. गायों को मेवात ले जाया जा रहा था.
गुरुग्राम के कुंडली-मानेसर-पलवल रोड की सड़कों पर गौ तस्करों का आतंक दिखाई दिया. अल सुबह यहां गौ तस्करों ने जमकर तांडव मचाया. गौ रक्षकों ने जब गौ तस्करों का पीछा करना शुरू किया, तो तस्करों ने न सिर्फ गौ रक्षकों पर पथराव किया, बल्कि केएमपी पर अपने ट्रक को तेज रफ्तार से चलाते हुए जमकर तांडव किया.
जान हथेली पर रखकर और दूसरों की जान को जोखिम में डालकर तस्कर कई किलोमीटर तक तांडव मचाते रहे. गौ रक्षकों ने किसी तरह ट्रक को रुकवाया और एक तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरी 6 गायें बरामद हुईं, जिन्हें नजदीकी गौशाला में पहुंचाया गया है. हालांकि, इस दौरान पांच तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए.
दरअसल, गौ रक्षकों को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी केएमपी के रास्ते गायों को लेकर मेवात की तरफ जा रही है. मेवात में इन गायों की गौकशी की जानी है. इस सूचना पर गौ रक्षकों ने पचगांव के पास नाकाबंदी शुरू कर दी. अल सुबह केएमपी पर यह ट्रक दिखाई दिया, तो गौ रक्षकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
अपने पीछे गौ रक्षकों की टीम को देखकर तस्करों ने ट्रक भगाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने बचने के लिए गौ रक्षकों पर पथराव भी शुरू कर दिया. गौरक्षकों ने किसी तरह से ट्रक को रुकवाया और एक आरोपी टीम के हत्थे चढ़ गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों की जानकारी पुलिस को दी है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को भेजा जा रहा है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.