गुड न्यूजः देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुईं महिलाएं, प्रजनन दर भी घटी
Zee News
जन्म के समय लिंगानुपात भी सुधरा है. ताजा सर्वे में 1000 बच्चों पर 929 बच्चियां हैं, जबकि 2015-16 में 1000 बच्चों पर 919 बच्चियां थीं.
नई दिल्ली: देश में पहली बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई है. राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के अनुसार, देश में 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हो गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को NFHS-5 के आंकड़े जारी किए.
गांवों का लिंगानुपात शहरों से बेहतर इससे पहले साल 2015-16 के NFHS-4 के आंकड़ों के मुताबिक, 1000 पुरुषों पर 991 महिलाएं थीं. जन्म के समय लिंगानुपात भी सुधरा है. ताजा सर्वे में 1000 बच्चों पर 929 बच्चियां हैं, जबकि 2015-16 में 1000 बच्चों पर 919 बच्चियां थीं. शहरों में 1000 पुरुषों पर 985 महिलाएं हैं, जबकि गांवों में 1000 पुरुषों पर 1037 महिलाए हैं. गांवों का लिंगानुपात शहरों से बेहतर है.