
गुड़गांव में जुम्मे की नमाज पर रोक को लेकर बोला पाकिस्तान
AajTak
हरियाणा में हाल ही में सरकार ने अलग-अलग स्थानों पर जुम्मे की नमाज अदा करने पर रोक लगाई है. इस प्रतिबंध को लेकर सीमा पार से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस मामले में बयान जारी करते हुए चिंता जताई है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि हम उत्तर प्रदेश और हरियाणा के भाजपा शासित राज्यों में संघ परिवार के चरमपंथियों और अधिकारियों की मिलीभगत द्वारा मस्जिदों पर हमलों और तोड़फोड़ के चलते चिंतित हैं.
हरियाणा के गुड़गांव में स्थानीय प्रशासन ने हाल ही में स्थानीयों के विरोध का हवाला देते हुए 37 अलग-अलग स्थानों पर जुम्मे की नमाज अदा करने पर रोक लगाई है. इस प्रतिबंध को लेकर सीमा पार से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी निंदा करते हुए बयान जारी किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सरकार उत्तर प्रदेश और हरियाणा के भाजपा शासित राज्यों में संघ परिवार के कट्टरपंथियों और अधिकारियों की मिलीभगत द्वारा मस्जिदों पर हमलों और तोड़फोड़ के चलते चिंतित है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.