
गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, महाराष्ट्र से 800 करोड़ का MD ड्रग किया जब्त, दो अरेस्ट
AajTak
दोनों आरोपियों से लोकल ड्रग्स पैडलर्स के संपर्क में होने की जानकारी गुजरात एटीएस को प्राप्त हुई है, लेकिन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह जानकारी एकत्र की जा रही है कि उन्होंने कहां इसकी सप्लाई की है. गैरकानूनी तरीके से मेफेड्रोन (एमडी) बनाने के लिए इन्हें आर्थिक सहायता कौन कर रहा था, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
गुजरात ATS ने महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित नदी नाका के एक फ्लैट में रेड करके 10.9 किलोग्राम सेमी लिक्विड मेफेड्रोन (एमडी) और बैरल में भरा 782.2 किलोग्राम लिक्विड मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 800 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस ड्रग्स को बनाने के लिए रखे गए ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क और हीटर भी जब्त किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
मुंबई के डोंगरी में रहने वाले मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद आदिल को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है. गैरकानूनी तरीके से मेफेड्रोन बनाने के लिए दोनों आरोपियों ने पिछले 9 महीने से महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक फ्लैट में मकान रेंट पर लिया था. मेफेड्रोन (एमडी) बनाने के लिए रॉ मटेरियल समेत अन्य सामान को एकत्र करके केमिकल प्रोसेसिंग शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: 'उनका टेस्ट होना चाहिए कि किसी ड्रग का कंजम्प्शन करते हैं...', राहुल गांधी के शिव बारात वाले बयान पर बोलीं कंगना
दुबई से करता था स्मगलिंग का काम
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी मोहम्मद यूनुस दुबई से गोल्ड और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की स्मगलिंग का काम भी करता था. जब वह दुबई गया तब उसकी मुलाकात दुबई में एक शख्स से हुई. इस अजनबी शख्स के साथ मिलकर मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद आदिल ने गैरकानूनी तरीके से मेफेड्रोन (एमडी) बनाकर उसे बेचकर आर्थिक फायदा हासिल करने का प्लान बनाया था.
दुबई वाले शख्स की जानकारी नहीं दे रहे आरोपी

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.