गुजरात में HMPV का तीसरा केस, 80 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव
AajTak
अहमदाबाद में इससे पहले 2 महीने के बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अहमदाबाद में चांदखेड़ा स्थित प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज किया गया था और अभी बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है.
गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद शहर में HMPV का दूसरा और गुजरात का तीसरा केस दर्ज किया है. शहर के वस्त्रापुर में रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग की HMPV जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है.
अहमदाबाद की स्टर्लिंग हॉस्पिटल में 8 जनवरी को 80 साल के बुजुर्ग को एडमिट किया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से HMPV टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट HMPV पॉजिटिव आई.
हॉस्पिटल की तरफ से कहा गया है कि 80 साल के मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. मरीज की HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अहमदाबाद नगर निगम को जानकारी दे दी गई है. सैंपल वेरिफिकेशन के लिए अहमदाबाद की बीजे मेडिकल कॉलेज और गांधीनगर स्थित GBRC में भी भेजा गया.
2 बच्चे पॉजिटिव
अहमदाबाद में इससे पहले 2 महीने के बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अहमदाबाद में चांदखेड़ा स्थित प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज किया गया था और अभी बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है. इसके अलावा, साबरकांठा जिले के प्रांतिज में रहने वाले एक सात साल के बच्चे की भी HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी हालत में स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ तक पहुंचा HMPV वायरस! 60 साल की महिला में मिले लक्षण, बलरामपुर अस्पताल में भर्ती