गुजरात का ये आर्टिस्ट फ्री में बना रहा 'राम' नाम का टैटू, प्राण प्रतिष्ठा तक इतना है टारगेट
AajTak
गुजरात का टैटू आर्टिस्ट अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने तक फ्री में लोगों के हाथों पर 'राम' नाम का टैटू बना रहा है. इस कलाकार का लक्ष्य है कि प्राण प्रतिष्ठा होने तक कम से कम 1008 लोगों के हाथों टैटू बनाए.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरशोर से चल रही है. इसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक घड़ी के लोग गवाह बनना चाहते हैं. इसी बीच गुजरात के नवसारी में रहने वाले एक टैटू आर्टिस्ट ने राम भक्तों के लिए भगवान राम का नाम अंकित कराने की मुहिम चलाई है.
इस टैटू आर्टिस्ट से 400 से ज्यादा लोगों ने अपने शरीर पर भगवान राम का नाम लिखवाया है. टैटू आर्टिस्ट जय सोनी का टारगेट है कि वह 1008 लोगों के हाथों या सीने पर भगवान राम का नाम लिखें और इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनें
400 से ज्यादा लोगों के टैटू बना चुके हैं जय सोनी
टैटू बनाने वाले जय सोनी का कहना है कि वे अब तक 400 से ज्यादा भक्तों के हाथों पर 'राम' लिख चुके हैं. उम्मीद है कि 22 जनवरी को मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के समय तक यह संख्या 1,008 तक पहुंच जाएगी. जय सोनी लगातार 67 घंटे तक टैटू बनाकर अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा चुके हैं.
700 से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर करवा रखा है अपना नाम
अब जब अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है तो इस अवसर पर भगवान राम के भक्तों के लिए जय सोनी ने मुफ्त में टैटू बनाने का फैसला किया है. उनका कहना है कि 700 से ज्यादा लोगों ने अपना नाम टैटू बनवाने के लिए रजिस्टर करवा दिया है. यानी टैटू बनवाने वालों की संख्या 22 जनवरी तक 1,000 से अधिक पहुंच जाएगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.