'गाजा में हालात भयावह, लोग भूखे मर रहे...', अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की युद्ध विराम की मांग
AajTak
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गाजा में लोग भूख प्यास से मर रहे हैं. वहां के हालात बहुत ही भयावह हैं और हमारी मानवता के खिलाफ हैं. कमला हैरिस ने गाजा में मानवीय तबाही को कम करने के लिए इजरायल से पर्याप्त कदम उठाने को कहा.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गाजा में लोग भूख प्यास से मर रहे हैं. वहां के हालात बहुत ही भयावह हैं और हमारी मानवता के खिलाफ हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कमला हैरिस ने गाजा में मानवीय तबाही को कम करने के लिए इजरायल से पर्याप्त कदम उठाने को कहा. इसके लिए उन्होंने इजरायल को जिम्मेदार भी ठहराया.
यह भी पढ़ें: गाजा में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, मदद का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की मौत
हैरिस ने कहा कि गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं. स्थितियां अमानवीय हैं और हमारी मानवता कहती है कि हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इजरायल सरकार को सहायता के लिए आगे आना चाहिए और इसमें तेजी लाने के लिए अधिक प्रयास करना चाहिए.
कमला हैरिस ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान करते हुए हमास से बदले में तुरंत सभी बंधकों को रिहा करने को कहा. हैरिस ने कहा कि हमास इजरायल के साथ युद्धविराम चाहता है. बातचीत टेबल पर है और अब हमास को इस पर सहमत होने की आवश्यकता है.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल को अपने बॉर्डर खोलने चाहिए और सहायता वितरण पर अनावश्यक प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इजरायल मानवीय सहायता पहुंचाने वाले कर्मियों और काफिलों को निशाना न बनाए. इजरायल बुनियादी सेवाओं को बहाल करने और व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए काम करे ताकि अधिक भोजन, पानी और ईंधन उन लोगों तक पहुंच सके जिन्हें इसकी जरूरत है.
अमेरिका ने शनिवार को गाजा में अपनी पहली राहत सेवा पहुंचाई. हैरिस सोमवार को व्हाइट हाउस में इजरायली युद्ध कैबिनेट सदस्य बेनी गैंट्ज़ से मिल सकती हैं, जहां वे बेनी गैंट्ज़ को सीधा संदेश दे सकती हैं. एक इजरायली अखबार के अनुसार, हमास द्वारा अभी भी बंधकों के नाम की पूरी सूची की मांग को खारिज करने के बाद इजरायल ने रविवार को काहिरा में गाजा युद्धविराम वार्ता का बहिष्कार किया.
बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए वहां पर संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजे जाने की मांग की थी. ममता बनर्जी के इस बयान पर BNP ने नाराजगी जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूयॉर्क से अपने समर्थकों से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के पीछे यूनुस की साजिश है. हसीना ने दावा किया कि उनकी सरकार के समय में इस तरह के खुले हमले नहीं होते थे. देखिए VIDDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. इस्कॉन ने अपने भक्तों से भगवा वस्त्र न पहनने और धार्मिक पहचान छिपाने की अपील की है. हिंदुओं के घर, मंदिर और व्यापार असुरक्षित हैं. कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. कई भक्तों पर हमले हुए हैं. इस्कॉन ने सुरक्षा कारणों से तिलक और कंठी माला को छिपाने का सुझाव दिया है. देखिए VIDEO
सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) ने सीरिया के बड़े शहर अलप्पो पर कब्जा कर लिया. वैसे तो ये गुट साल 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के समय से एक्टिव है, लेकिन इसकी इतनी ताकत का किसी को अंदाजा नहीं था. इस जंग में रूस भी कूद पड़ा और विद्रोहियों पर हवाई हमले किए. लेकिन सीरिया की अंदरुनी लड़ाई में रूस क्या कर रहा है?
हिंदुत्व के पैरोकार रामास्वामी को खुद को प्राउड हिंदू कहते हैं. वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि मैं हिंदू हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं बिना किसी माफी के लिए इसके लिए खड़ा हूं. मैं एक हिंदू हूं. मुझे सिखाया गया है कि भगवान ने हम सबको यहां किसी मकसद से भेजा है. मैं कोई फर्जी हिंदू नहीं हूं, जिसने अपना धर्म बदला हो. मैं अपने करिअर के लिए झूठ नहीं बोल सकता.