गाजा में पूर्व सैन्य अधिकारी की मौत पर UN ने भारत से माफी मांगी, इजरायली टैंक पर हमले का संदेह
AajTak
कर्नल वैभव अनिल काले ने कश्मीर में 11 J&K राइफल्स की कमान संभाली थी. उन्होंने 2022 में भारतीय सेना से वीआरएस के तहत रिटायरमेंट लिया था और दो महीने पहले यूनाइटेड नेशन के सेफ्टी एंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DSS) में बतौर सुरक्षा समन्वय अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे.
संयुक्त राष्ट्र ने युद्धग्रस्त गाजा के दक्षिणी हिस्से राफा में भारतीय मूल के अपने एक स्टाफ मेंबर की मौत पर शोक व्यक्त किया है. राफा में जिस यूएन स्टाफ मेंबर की मौत हुई है, वह भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी थी. वह राफा में जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे, उस पर इजरायली टैंक द्वारा हमला किया था. संयुक्त राष्ट्र ने इस क्षति के लिए भारत से खेद प्रकट किया है.
कर्नल वैभव अनिल काले (46) ने 2022 में भारतीय सेना से वीआरएस के तहत रिटायरमेंट लिया था और दो महीने पहले यूनाइटेड नेशन के सेफ्टी एंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DSS) में बतौर सुरक्षा समन्वय अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे. वैभव अनिल काले और जॉर्डन की रहने वाली एक अन्य डीएसएस स्टाफ के साथ 13 मई की सुबह युद्धग्रस्त गाजा के दक्षिणी शहर राफा में यूरोपियन हॉस्पिटल जा रहे थे. उनके यूएन सिंबल वाले वाहन पर टैंक से हमला हुआ, जिसमें काले की मौत हो गई. उनके साथ जा रही जॉर्डन की एक अन्य डीएसएस महिला कर्मचारी इस हमले में घायल हो गई.
कर्नल वैभव अनिल काले ने कश्मीर में दी थी सेवा
कर्नल वैभव अनिल काले ने कश्मीर में 11 J&K राइफल्स की कमान संभाली थी. पिछले साल 7 अक्टूबर से इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र के लिए यह पहली इंटरनेशनल कैजुअल्टी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को डेली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम इस क्षति के लिए भारत सरकार और उसके लोगों के प्रति खेद और संवेदना व्यक्त करते हैं. हम संयुक्त राष्ट्र को भारत द्वारा दिए गए योगदान की सराहना करते हैं.'
फरहान हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने घातक हमले की जांच के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग पैनल की स्थापना की है. उन्होंने कहा, 'जांच अभी बहुत शुरुआती चरण में है, और घटना के विवरण को अब भी इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के साथ सत्यापित किया जा रहा है. फ्टी एंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने फैक्ट-फाइंडिंग पैनल का गठन किया है. हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि काले जिस गाड़ी में थे उस पर गोलीबारी इलाके में एक टैंक से की गई. यह पूछे जाने पर कि क्षेत्र में केवल आईडीएफ के पास ही टैंक हैं, हक ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सही है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.