
'गाजा में गलती कर रहे हैं नेतन्याहू...', बाइडेन ने इजरायली PM से कहा- अब बस!
AajTak
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाने की कोशिश की है. हालांकि, वह पूर्ण युद्धविराम की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि छह-आट हफ्ते के लिए युद्ध रोकने की मांग कर रहे हैं, ताकि गाजा में जरूरी मदद भेजी जा सके.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू को एक बार फिर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि वह गाजा में 'गलती' कर रहे हैं. उन्होंने नेतन्याहू से जल्द से जल्द युद्धविराम की अपील की. बाइडेन गाजा में पूर्ण युद्धविराम की अपील नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने कहा, "मैं इजरायलियों से सिर्फ अगले छह-आठ सप्ताह के लिए युद्धविराम के लिए बोल रहा हूं, ताकि गाजा में फूड और मेडिसिन की सप्लाई की जा सके."
यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल से तत्काल सीजफायर को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके नेतन्याहू अपने कदम रोकने के मूड में नहीं हैं. वह अपनी सेना को गाजा के एकमात्र आंशिक रूप से सुरक्षित हिस्से रफाह पर हमले के लिए तैयार कर रहे हैं. अमेरिका ने खुद भी सीजफायर की कुछ शर्तों पर सहमति जताते हुए वोटिंग में शिरकत की थी. ताजा इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाजा पॉलिसी एक 'गलती' थी.
यह भी पढ़ें: गाजा के सबसे सुरक्षित इलाके में ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी में इजरायल, खतरे में लाखों फिलिस्तीनी
अमेरिका ने युद्धविराम की मांग को नहीं किया वीटो
हालांकि, अमेरिका ने तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर मतदान नहीं किया था लेकिन वीटो भी नहीं किया था. इसका मतलब है कि अमेरिका भी चाहता है कि गाजा में युद्धविराम लागू किया जाए, लेकिन बाइडेन लगातार यह रुख अपनाए हुए हैं कि नेतन्याहू तत्काल युद्धविराम लागू करे लेकिन जैसा कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है, "ताकि गाजा में भोजन और दवाइयों की सप्लाई की जा सके."
नेतन्याहू से बातचीत "अपमानजनक" रही

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.