गाजा में इजरायल का जोरदार हमला, DGP समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत
AajTak
इजरायल ने गाजा में बड़ा हमला करते हुए कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इन हमलों में गाजा पट्टी पुलिस के डीजीपी समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. गाजा के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-मावासी जिले में एक तंबू शिविर पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हमले में गाजा के पुलिस महानिदेशक (DGP) महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसाम शाहवान की भी मौत हो गई.
इजरायली सुरक्षाबलों ने गाजा में फिर से हमले तेज कर दिया है. गुरुवार को गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालें की शंक्या 54 से बढ़कर 68 हो गई है. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इजरायली हमलों में 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं,बच्चे और दो उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इजरायल ने कहा कि हमले में हमास के आंतरिक सुरक्षा तंत्र के एक वरिष्ठ सदस्य को निशाना बनाया गया है.
हमास द्वारा गाजा में चलाए जा रहे आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-मावासी जिले में एक तंबू शिविर पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हमले में गाजा के पुलिस महानिदेशक (DGP) महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसाम शाहवान की भी मौत हो गई.
अन्य हमले में 57 की मौत
मंत्रालय के अनुसार, अन्य इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 57 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें खान यूनिस स्थित आंतरिक मंत्रालय मुख्यालय में छह तथा उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर, शाति (समुद्र तट) शिविर और मध्य गाजा के मघाजी शिविर में भी कई लोगों मारे गए हैं.
इजरायली सेना ने की हमले की पुष्टि
एजेंसी के मुताबिक, इजरायली सेना ने अल-मवासी में एक खुफिया इनपुट के आधार पर किए हमले की पुष्टि की है, जिसमें शाहवान को निशाना बनाया गया. इजरायल ने शाहवान को दक्षिणी गाजा में हमास सुरक्षा बलों का प्रमुख बताया गया है. हालांकि, सेना ने सलाह की मौत का कोई जिक्र नहीं किया.
ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग फिर से इन लोगों को मतदान का अधिकार देना चाहता है. सीईसी ने मतदाता सूची अद्यतनीकरण अभ्यास से पहले चुनाव अधिकारियों के लिए एक ट्रेनिंग कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) इस तथ्य को दूर करना चाहता है कि लोग इतने लंबे समय से मतदान के अधिकार से वंचित हैं.
डेली स्टार अखबार ने बताया कि बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में यह रद्दीकरण किया गया है. रद्दीकरण आदेश राज्य द्वारा संचालित बांग्लादेश संगबाद संस्था द्वारा रिपोर्ट किए जाने के एक दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि निचली न्यायपालिका के 50 न्यायाधीश 10 फरवरी से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी और राज्य न्यायिक अकादमी में एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे.
जिम्बाब्वे का 8 साल का एक बच्चा पुंडु ने कारनामा कर दिखाया है. वो घने जंगलों में खो गया था. शेर, तेंदुए और हाथियों से भरे जंगल में. यहां पुंडु को काम आई अपने गांव की तरकीब. गांव में पुंडु को पानी के लिए न सिर्फ जमीन खोदने का तरीका बताया जाता था बल्कि ये तर जमीन की पहचान भी सिखाई जाती थी. पुंडु को ये सीख काम आई.
जॉर्ज सोरोस... दुनिया भर में सरकारों और संस्थाओं को हिलाने वाले इस दिग्गज खरबपति को राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने करियर के आखिरी दिनों में अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. इस फैसले के साथ ही उन्होंने सोरोस के 'कर्मो-कुकर्मों' का पिटारा खोल दिया है. बाइडेन के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं अमेरिका के ही दूसरे खरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने.