
'गरीबों, युवाओं और किसानों के लिए कुछ भी नहीं,' Budget पर राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना
AajTak
राहुल गांधी ने इसे मोदी सरकार का 'जीरो सम बजट' बताया. राहुल गांधी ने कहा, इस बजट में नौकरीपेशा, मिडिल क्लास के लिए, गरीबों के लिए, बेरोजगारों के लिए, किसानों के लिए और MSMEs के लिए कुछ नहीं है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Budget 2022 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने इसे मोदी सरकार का 'जीरो सम बजट' बताया. राहुल गांधी ने कहा, इस बजट में नौकरीपेशा, मिडिल क्लास के लिए, गरीबों के लिए, बेरोजगारों के लिए, किसानों के लिए और MSMEs के लिए कुछ नहीं है. M0di G0vernment’s Zer0 Sum Budget! Nothing for - Salaried class - Middle class - The poor & deprived - Youth - Farmers - MSMEs . #Budget2022 की सच्चाई- ‘कुछ नहीं बजट’ • गरीब की जेब ख़ाली, कुछ नहीं, • नौकरीपेशा की जेब ख़ाली, कुछ नहीं, • मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली, कुछ नहीं, • किसान की जेब ख़ाली, कुछ नहीं, • युवाओं की आशा टूटी, कुछ नहीं, • खपत बढ़ाने के लिए, कुछ नहीं, • छोटे उद्योग को बढ़ावा, कुछ नहीं

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.