गजब मार्केटिंग! बंगलुरु के स्टोर में दिखी 'यादों की दीवार', भावुक हुए लोग, फोटो वायरल
AajTak
बेंगलुरु के एक सुपरमार्केट में अनोखी ही मार्केटिंग देखने को मिली. यहां की एक दीवार पर शीशे को कैबिनेट में कुछ काफी पुरानी, टॉफी, चॉकलेट, टूथपेस्ट और च्विंगम के रैपर चिपका कर रखे गए हैं.
कहते हैं न कि प्रोडक्ट बढ़िया हो न हो, अगर मार्केटिंग बढ़िया होगी तो धंधा चलेगा. ये बात अक्सर ही सही साबित होती है. हाल में बेंगलुरु के एक सुपरमार्केट में ऐसी ही मार्केटिंग देखने को मिली. मार्केट की एक दीवार पर शीशे को कैबिनेट में कुछ काफी पुरानी, टॉफी, चॉकलेट, टूथपेस्ट और च्विंगम के रैपर चिपका कर रखे गए हैं.
इसके अलावा, अमूल क्रंच, पर्क और किटकैट के पुराने डिजाइन के पैकेट और यहां तक कि नकली फैंटम सिगरेट का रैपर भी इसमें है. कुछ मिला कर इस फ्रेम में सबकुछ ऐसा है जो लोगों को बचपन की याद दिला देगा. इसके साथ ही मिडिल क्लास फैमिली के लोग इससे खासा रिलेट कर पाएंगे. वहीं इन रैपर्स के बीच लिखा है- 'हमें गर्व है कि हमने ये सब कुछ बेचा है. ग्राहकों की सेवा में 94 साल से.'
इसकी वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'यह सुपरमार्केट का पुरानी यादों को ताजा करने वाला और मार्केटिंग का एक बहुत ही प्यारा आइडिया है.' फ्रेम में लगे प्रोडक्ट्स के पुराने रैपर्स क क्लासिक डिजाइन आज की चिकनी पैकेजिंग के बिल्कुल अलग हैं। ये लोगों को याद दिलाते हैं कि वे पॉकेट मनी बचाकर क्या कुछ खरीदते हुए बड़े हुए हैं। लोगों ने इस वायरल तस्वीर पर ढेरों कमेंट किए हैं.
कुछ लोगों ने कहा कि ये भावुक कर देने वाला है. एक यूजर ने लिखा- इसे देखकर तो एक बार में सारा बचपन आंखों के सामने घूम गया. वह एक यूजर ने कहा कि फैंटम सिगरेट लेकर स्टाइल मारना आज भी याद है.
Astell&Kern AK UW100MKII Review: भारतीय मार्केट में Astell & Kern नया नाम है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसकी अपनी एक अलग पहचान है. ये कंपनी शानदार ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाती है, जो काफी प्रीमियम बजट में आते हैं. भारतीय मार्केट में कंपनी के कई प्रोडक्ट्स आते हैं, जिसमें से एक AK UW100MKII हम पिछले कुछ वक्त से यूज कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.
Indian Air Mobility Expo में फ्यूचर का कॉन्सेप्ट पेश किया गया. Airpace ने एक मॉडल के जरिए बताया कि फ्यूचर में ड्रोन सिटी कैसी दिखेगी. कंपनी ने दावा किया है कि वो ऐसे ड्रोन्स पर काम कर रही है जो 1 टन से ज्यादा का वजन उठा सकता है. ये भी बताया गया कि इंसानों सहित कार को ड्रोन में रख कर एक जगह से दूसरे जगह भेजा जा सकता है. आइए जानते हैं इसका पूरा कॉन्सेप्ट क्या है और ड्रोन सिटी में क्या खास होगा.
Who is Ruby Dhalla: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री की रेस शुरू हो गई है. इस रेस में भारतीय मूल की रूबी ढल्ला का नाम भी शामिल है. उन्होंने लिबरल पार्टी के नेता के रूप में जस्टिन ट्रूडो को सफल बनाने के लिए आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी शुरू की, एक ऐसी भूमिका जो अगले संघीय चुनाव में पार्टी के जीतने पर प्रधानमंत्री पद की ओर ले जा सकती है.
eepSeek की पॉपुलैरिटी और भारत में अगले 10 महीने के अंदर खुद का Genrative AI प्लेटफॉर्म बनाने के ऐलान के बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. ChatGPT मेकर OpenAI के CEO Sam Altman जल्द ही भारत दौरे पर आ रहे हैं, हालांकि ये जानकारी अभी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.