गंभीर को दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, इस बार घर का वीडियो भी भेजा
Zee News
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार दोपहर आईएसआईएस (कश्मीर) की तरफ से गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल भेजा गया है. मेल में उनके घर के बाहर का वीडियो भी अटैच है. इससे पहले मंगलवार रात को भी उनको धमकी भरा मेल भेजा गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आईएसआईएस (कश्मीर) की तरफ से बुधवार दोपहर भेजे गए ईमेल आईडी में लिखा गया है कि हम तुम्हें मारना चाहते थे, लेकिन कल तुम बच गए. अगर अपने परिवार की जिंदगी से प्यार करते हो तो राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहो.'
More Related News