खेरसॉन से रूसी सैनिकों की वापसी, अब अमेरिका का बड़ा दावा... क्या खत्म होगा युद्ध?
AajTak
रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में नया मोड़ आ गया है. खेरसॉन से रूसी सैनिकों की वापसी के ऐलान के बाद दुनिया की निगाहें युद्ध पर टिकी हैं. रूस के इस फैसले के बाद अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि ये दोनों देशों के बीच शांति वार्ता का रास्ता खोल सकता है.
पिछले 9 महीने से यूक्रेन युद्ध की आग में जल रहा है. और युद्ध की इस अग्नि की तपिश पूरी दुनिया को प्रभावित कर रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है. दुनिया भर में ऊर्जा संकट बढ़ गया है और कई देशों की अर्थव्यवस्था स्लो डाउन से गुजर रही है. अब युद्ध को लेकर ऐसे संकेत मिल रहे हैं, जिससे उम्मीद जगी है कि शायद शांति वार्ता के जरिए युद्ध विराम का रास्ता साफ हो जाए.
इसी साल फरवरी महीने की 24 तारीख का वो मनहूस दिन था जब रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था. युद्ध से पहले राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों का जमावड़ा कर दिया था. तब दुनिया को आशंका होने लगी थी कि शायद रूस यूक्रेन पर हमला कर देगा. लेकिन पुतिन लगातार भरोसा दे रहे थे कि उनकी सेना युद्धाभ्यास करने के लिए जुटी है. लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आशंका सही साबित हुई और युद्ध छिड़ गया.
रूस-यूक्रेन के जारी युद्ध में भीषण तबाही हुई. यूक्रेन पर रूसी सैनिकों ने ताबड़तोड़ हमले किए. कई शहरों पर रिहायशी इलाकों में भी मिसाइल अटैक हुए और भारी तबाही हुई. यूक्रेन में हमले के बाद हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई. जेलेंस्की की जिद्द थी कि यूक्रेन को NATO (North Atlantic Treaty Organisation) में शामिल करेंगे. जबकि पुतिन का कहना था कि यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं होना चाहिए. बस दोनों राष्ट्राध्यक्षों के इसी हठ के कारण मासूम जनता युद्ध के आगोश में समा गई.
खेरसॉन से रूसी सेना की वापसी
यूक्रेन के खेरसान इलाके से रूस ने अपने सैनिकों को निकलने का आदेश दे दिया है. बुधवार को रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने अपने सैनिकों को खेरसान के पास निप्रो नदी के पश्चिमी तट से हट जाने को कहा है. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ये दिखाता है कि रूस की सेना किसी 'समस्या' से जूझ रही है. बता दें कि खेरसॉन वही इलाका है, जिसे दो महीने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजाद देश घोषित किया था. अब रूस ने अपनी सेना को वहां से लौटने का आदेश दे दिया है. ऐसे में इसे रूस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
अमेरिकी अधिकारी ने शांति वार्ता के लिए अनुकूल बताया
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.