खून में जहर के अंश... असद पर रूस के पूर्व जासूस के क्या हैं दावे, पुतिन को लेकर क्या कहा जा रहा?
AajTak
रूस के एक पूर्व जासूस के टेलीग्राम चैनल General SVR पर सबसे पहले दावा किया गया है कि रूस में राजनीतिक शरणार्थी के तौर पर रह रहे बशर अल-असद को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है.
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन वजह इस बार भी अच्छी नहीं है. कहा जा रहा है कि परिवार के साथ रूस में रह रहे बशर को जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है. सबसे पहले ये दावा रूस के तेज-तर्रार जासूस ने किया है. ऐसे में ये जान लेना जरूरी हो जाता है कि इस खबर पर और क्या-क्या कयास लगाए जा रहे हैं?
रूस के एक पूर्व जासूस के टेलीग्राम चैनल General SVR पर सबसे पहले दावा किया गया है कि रूस में राजनीतिक शरणार्थी के तौर पर रह रहे बशर अल-असद को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है.
पूर्व जासूस ने क्या-क्या सनसनीखेज दावे किए?
टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर पर जारी रिपोर्ट में दावा किया गया कि रविवार को असद को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने बैचेनी की शिकायत की. इसके बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने उनका इलाज किया लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई. उन्हें भयंकर खांसी हो रही थी और दम घुटने जैसा महसूस हो रहा था.
रिपोर्ट में कहा गया कि इसके बाद असद को पानी दिया गया, जिससे उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन खास मदद नहीं मिली. उन्हें तेज सिरदर्द होने लगा और पेट में दर्द की शिकायत करने लगे. इसके बाद पुतिन के कार्यालय को असद की इस हालत की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुतिन के ऑफिस की तरफ से असद का इलाज किसी अस्पताल के बजाए घर पर ही करने का आदेश दिया गया.
असद का ब्लड टेस्ट लिया गया, जिसमें उनके शरीर में जहरीले तत्व का पता चला. लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि बशर के शरीर में जहर कैसे पहुंचा.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.
पीएम मोदी ने बताया, 'तिरंगा झंडा फहराने के बाद हम जम्मू आए तो मैंने जम्मू से पहला फोन मेरी मां को किया. मेरे लिए वो एक खुशी का पल था और दूसरा मन में था कि मां को चिंता होती होगी कि ये गोलियां चली हैं और ये कहां गया है. तो मुझे याद है कि मैंने पहला फोन मां को किया था. मुझे उस फोन का महत्मय आज समझ आता है. वैसी फीलिंग मुझे और कहीं नहीं आई.'