खरगोन: हिंसा के दिन लापता महिला का सुराग नहीं, कॉन्टैक्ट और लोकेशन खंगाल रही पुलिस
AajTak
मध्य प्रदेश के खरगोन (MP Khargone) में पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान घूमते हुए गुजरात के 4 संदिग्धों को पकड़ा था. अब उनका वेरीफिकेशन किया जा रहा है. वहीं महिला का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
मध्य प्रदेश के खरगोन (MP Khargone) में पकड़े गए गुजरात के चार संदिग्धों का वेरीफिकेशन करने के लिए खरगोन पुलिस गुजरात पुलिस से संपर्क कर रही है. इसके अलावा खरगोन पुलिस रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान हिंसा, भगदड़ में लापता हुई महिला का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, खरगोन में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की हिंसा के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसमें लक्ष्मी नाम की महिला लापता हो गई थी. लापता महिला को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जगह-जगह उसके बारे में पूछताछ की जा रही है. कॉन्टैक्ट नंबर और लोकेशन खंगाली जा रही है. हालांकि एसआईटी का गठन नहीं किया गया है.
एसपी बोले- सामान्य हो रहे शहर के हालात
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवाना ने कहा कि हनुमान जयंती का दिन शांतिपूर्वक बीता है. शहर के हालात सामान्य हो रहे हैं. जल्द ही कर्फ्यू में ढील और बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि गुजरात से आए चार संदिग्धों का वेरीफिकेशन गुजरात पुलिस से संपर्क करके किया जा रहा है. इसके लिए गुजरात पुलिस से सहायता मांगी है. वहीं गुम हुई लक्ष्मी को लेकर उन्होंने कहा जांच की जा रही है, लेकिन एसआईटी का गठन नहीं किया गया. खरगोन में हुई हिंसा के मामले में अब तक 44 प्रकरणों में 148 को गिरफ्तार किया गया है. आगे पहचान के आधार पर और गिरफ्तारियां की जाएंगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.