खतरा : कोरोना के 32 नए म्यूटेंट, HIV मरीज में जन्मा है वायरस का भयानक वेरिएंट
Zee News
बोत्सवाना वेरिएंट यानी बी.1.1.529 के नए स्ट्रेन के 10 केस अब तक मिले हैं. इसे एनयू (नू) नाम दिया गया है.
लंदन/मुंबई : दुनिया में कोरोना के नए म्यूटेंट बनने का दौर जारी है. अब वैज्ञानिकों ने बताया है कि बोत्सवाना वेरिएंट के 32 नए म्यूटेंट बन गए हैं. नए म्यूटेंट कोविड का सबसे ज्यादा विकसित रूप हैं और ये डेल्टा से भी खतरनाक हैं. ब्रिटेन के विशेषज्ञों का कहना है कि संभव है कि ये म्यूटेंट किसी एचआईवी मरीज के शरीर में विकसित हुए हों.
बोत्सवाना वेरिएंट यानी बी.1.1.529 के नए स्ट्रेन के 10 केस अब तक मिले हैं. इसे एनयू (नू) नाम दिया गया है. वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सभी 32 नए म्यूटेंट वैक्सीन के प्रति सबसे ज्यादा प्रतिरोधी हैं. यानी इन पर वैक्सीन का असर कम या नहीं होगा. नए म्यूटेंट के स्पाइक प्रोटीन में भी काफी बदलाव हो चुका है.
More Related News