क्या है PNS-बाबर, तुर्की के बनाए इस युद्धपोत पर क्यों इतरा रहा पाकिस्तान
Zee News
इस नए युद्धपोत की रेंज करीब 6500 किलोमीटर है और इसमें युद्ध से जुड़ी हुई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम लगा हुआ है.
नई दिल्ली. आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को तुर्की ने एक नया युद्धपोत बनाकर दिया है. पाकिस्तानी नेवी ने इस युद्धपोत को PNS बाबर का नाम दिया है. इस युद्धपोत को तुर्की मिलिट्री फैक्ट्री और शिपयार्ड मैनेजमेंट कॉपरेशन (ASFAT) ने तैयार किया है. पाकिस्तान इस तरह के चार युद्धपोत अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी में है जिसमें पहला तैयार हो चुका है. İstanbul Tersanesi Komutanlığında, ASFAT ana yükleniciliğinde inşa edilen Pakistan Milgem projesinin ilk gemisi PNS BABUR (280) test ve eğitimlerinin de tamamlanmasıyla Pendik/İstanbul’dan son halatı da fora edilerek uğurlandı.
Denizleri engin, rüzg'rları sakin, yolu bahtı açık…