
क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगी द्विपक्षीय बैठक? सवाल पर PAK ने कही ये बात
AajTak
पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच से आज तक ने सवाल किया कि SCO समिट के दौरान कई अलग-अलग बैठकें हो रही हैं तो क्या भारत-पाकिस्तान के बीच भी द्विपक्षीय बैठक होगी? बलोच ने कहा कि दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय पाकिस्तान में हैं. वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने इस्लामाबाद गये हैं. जयशंकर की विजिट के बीच यह सवाल बार-बार उठाया जा रहा है कि क्या इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.
इस दौरान पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच से आज तक ने सवाल किया कि SCO समिट के दौरान कई अलग-अलग बैठकें हो रही हैं तो क्या भारत-पाकिस्तान के बीच भी द्विपक्षीय बैठक होगी? इस सवाल पर मुमताज बलोच ने कहा,'दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी.'
SCO समिट में जयशंकर ने उठाया ये मुद्दा
बता दें कि पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 16 अक्टूबर को SCO समिट को संबोधित करते हुए पाकिस्तान-चीन के सीपीईसी प्रोजेक्ट के कारण भारतीय संप्रभुता के उल्लंघन का मुद्दा उठाया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ के सदस्य देशों का सहयोग परस्पर सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए. यह जरूरी है कि सभी देश क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दें. इसके लिए वास्तविक साझेदारी का निर्माण होना चाहिए, न कि एकपक्षीय एजेंडे पर आगे बढ़ा जाना चाहिए.
PAK अधिकृत कश्मीर से गुजरता है CPEC
विदेश मंत्री ने CPEC की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर हम दुनिया की चुनिंदा प्रथाओं को ही आगे बढ़ाएंगे खासकर व्यापार और व्यापारिक मार्गों के लिए तो SCO की प्रगति नहीं हो पाएगी. बता दें कि CPEC को लेकर भारत की चिंता है कि यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है, इसे क्षेत्र को भारत अपना अभिन्न अंग मानता है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.