![क्या फिर चलेगा Himesh Reshammiya का 'सुरूर'? दमदार अंदाज में फिर लेकर आए ये सॉन्ग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/11/844850-himesh.jpg)
क्या फिर चलेगा Himesh Reshammiya का 'सुरूर'? दमदार अंदाज में फिर लेकर आए ये सॉन्ग
Zee News
हिमेश (Himesh Reshammiya) एक बार फिर से अपने उसी नाक से गाने वाले अंदाज में दर्शकों को रिझाने की कोशिश की है, हालांकि कहना होगा कि वह पुराना वाला जादू नहीं चला सके हैं.
नई दिल्ली: दिग्गज म्यूजिशियन और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का नया गाना 'सुरूर 2021' रिलीज हो गया है. Himesh Reshammiya Melodies नाम के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने इस गाने के जरिए एक बार फिर से पुराने अंदाज में वापसी करने की कोशिश की है. पुरानी यादें ताजा करने की कोशिश हिमेश (Himesh Reshammiya) एक बार फिर से अपने उसी नाक से गाने वाले अंदाज में दर्शकों को रिझाने की कोशिश की है, हालांकि वह पुराना वाला जादू चला सकेंगे या नहीं ये जल्द ही साफ हो जाएगा. रिलीज के कुछ ही देर बार गाने को बेहिसाब लाइक्स और व्यूज मिल गए हैं लेकिन क्या हिमेश का ये गाना भी पहले जितनी पॉपुलैरिटी पा सकेगा ये एक बड़ा सवाल है. गाने को शूट करने में अच्छा खासा पैसा खर्च किया गया है जो कि वीडियो में नजर भी आता है. उदिति सिंह पूरे गाने में हिमेश की लव इंट्रेस्ट के तौर पर नजर आई हैं.More Related News