![क्या दूसरे राज्यों में मिल सकेगा दिल्ली-बंगाल की हेल्थ स्कीम का लाभ? जानिए नियम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6777fdbc2bcfd-pm-modi-ayushman-yojnna--sanjivani-yojna-030942488-16x9.jpg)
क्या दूसरे राज्यों में मिल सकेगा दिल्ली-बंगाल की हेल्थ स्कीम का लाभ? जानिए नियम
AajTak
केंद्र सरकार ने साल 2018 में देश के गरीब-जरूरतमंद लोगों को 5 लाख तक का फ्री इलाज देने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. सरकार की इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलता है. भारत के लगभग सभी राज्यों में यह योजना लागू है. लेकिन आज भी देश के कुछ ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लागू नहीं की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने जब जनसभा को संबोधित किया तब उन्होंने कहा कि, 'मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली 'आयुष्मान भारत' योजना का लाभ देना चाहता हूं. आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है. पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे. इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है.
क्या बोले पीएम मोदी? पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली वालों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, और इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब सवाल उठता है कि जिन प्रदेशों में केंद्र द्वारा की आयुष्मान योजना लागू नहीं की गई है, तो क्या उन्हें किसी अन्य प्रदेश में भी इसका लाभ नहीं मिल रहा है? अगर दिल्ली का कोई निवासी किसी अन्य राज्य में जाता है तो क्या आपात स्थिति में वह आयुष्मान योजना का लाभार्थी बन सकता है. सवाल यह भी है कि अगर वह दिल्ली में किसी स्वास्थ्य योजना का लाभार्थी है तो क्या किसी अन्य प्रदेश में दिल्ली की इस योजना से उसे लाभ मिल सकता है? इन सवालों पर विस्तार से चर्चा करते हैं.
इन प्रदेशों में नहीं लागू है 'आयुष्मान योजना' केंद्र सरकार ने साल 2018 में देश के गरीब-जरूरतमंद लोगों को 5 लाख तक का फ्री इलाज देने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. सरकार की इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलता है. भारत के लगभग सभी राज्यों में यह योजना लागू है. लेकिन आज भी देश के कुछ ऐसे राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं जिनमें प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लागू नहीं की गई है.
यानी उन प्रदेशों के लोगों को 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन राज्यों में अभी पश्चिम बंगाल और दिल्ली शामिल हैं. दिल्ली ऐसा केन्द्र शासित प्रदेश है , जहां केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. ऐसे में सवाल आता है कि इन प्रदेशों में जबकि आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है तो क्या यहां के नागरिकों को फ्री इलाज की सुविधा मिलती है.
दिल्ली में कौन सी हेल्थ स्कीम? जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में लागू नहीं है. यानी दिल्ली में रहने वाला कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज का फायदा नहीं उठा सकता. हालांकि दिल्ली में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. आयुष्मान भारत योजना की जगह दिल्ली में जिन गरीब परिवारों की आय 1 लाख सालाना या उससे कम है उन्हें दिल्ली आरोग्य निधि के तहत डेढ़ लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं दिल्ली आरोग्य कोष की ओर से सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक के इलाज के लिए सरकार की ओर से मदद दी जाती है. इसके लिए परिवारों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
केजरीवाल ने लॉन्च की है 'संजीवनी योजना' वहीं, अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 18 दिसंबर 2024 को बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' लॉन्च की. इसके तहत राजधानी के 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज निशुल्क होगा. इसके तहत सरकारी या प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में निशुल्क इलाज होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आय की कोई सीमा नहीं है. दिल्ली सरकार इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250213133350.jpg)
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213124223.jpg)
भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है तो अमेरिका को दिक्कत है, भारत ईरान से अपने संबंध प्रगाढ़ करता है तो अमेरिका को दिक्कत है, लेकिन दक्षिण चीन सागर में भारत जब चीन के विस्तारवाद को चुनौती देता है तो अमेरिका इसे पसंद करता है. दरअसल अमेरिकी विदेश नीति का एक ही मकसद होता है 'US फर्स्ट'. अमेरिका की ये महात्वाकांक्षा भारत के हितों के साथ कई बार टकराती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213115022.jpg)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.