क्या दस्तक देने वाली है Corona की तीसरी लहर? कई देशों में तेजी से बढ़ रहे मामले
Zee News
कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. दुनिया के कई देशों में संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज हो गई है. खासकर रूस, अमेरिका और ब्रिटेन में स्थिति बिगड़ रही है. ऐसे में आशंका पैदा हो गई है कि थर्ड वेव जल्द दस्तक दे सकती है.
मॉस्को: भारत (India) में सरकारी प्रयासों की बदौलत भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन दुनिया के कई देशों में संक्रमण पुन: तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर (Third Wave) जल्द दस्तक दे सकती है. रूस (Russia) में बीते तीन दिन से संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 1000 के आसपास पहुंच गया है. इसी तरह अमेरिका और ब्रिटेन में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.
रूस (Russia) में अचानक से पॉजिटिव मामलों में तेजी दर्ज की गई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है. रूस की द नेशनल कोरोना वायरस टास्क फोर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर में दैनिक रिकॉर्ड में लगातार वृद्धि हो रही है. सितंबर की तुलना में रूस में रोजाना 100 से ज्यादा अधिक लोगों की मौत हो रही है. रूस की संघीय सरकार ने कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए प्रतिबंध लगाने के संबंध में फैसला क्षेत्रीय प्राधिकारियों पर सौंप दिया है और वो लॉकडाउन जैसे उपायों के पक्ष में नहीं हैं.