क्या गोली लगने से घायल हुए थे डोनाल्ड ट्रंप, FBI ने 2 हफ्ते बाद किया खुलासा
AajTak
संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में प्रचार रैली के दौरान हमलावर ने डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई थी जो उनके कान को छूकर निकल गई. पहले एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप को गोली लगी थी या छर्रे लगे थे, लेकिन अब जांच ब्यूरो ने ट्रंप के गोली लगने की पुष्टि कर दी है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले में उनको वास्तव में गोली ही लगी थी. इसकी पुष्टि अब संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने शुक्रवार को की है. एफबीआई ने बताया, पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली के दौरान उनकी हत्या के प्रयास में हमलावर ने चलाई गोली उनके (डोनाल्ड ट्रंप) दाहिने कान को छूकर निकल गई.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एफबीआई ने कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया रैली में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश में स्नाइपर ने राइफल से उन्हें गोली मारी जो उनके कान को छूकर निकल गई.
इससे पहले एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप को गोली लगी थी या छर्रे लगे थे. इस बारे में अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या ट्रंप को सच में गोली लगी थी. साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि उन्हें (ट्रंप) कांच के टुकड़े से चोट लगी थी या नीचे गिरते वक्त वह घायल हो गए थे.
ट्रंप ने किया पलटवार
वहीं, एफबीआई निदेशक की टिप्पणी से डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने क्रिस्टोफर रे पर पलटवार करते हुए कहा कि नहीं, दुर्भाग्य से यह एक गोली थी जो मेरे कान पर लगी, वह शीशा नहीं था, कोई छर्रे नहीं थे. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि एक बार फिर मशहूर एफबीआई ने अमेरिका का विश्वास खो दिया है.
गोली से घायल नहीं हुए डोनाल्ड: जैक्सन
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?