
क्या गाजा में इजरायल की शातिर चाल में फंस गया हमास?
AajTak
शुक्रवार की आधी रात को इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ अपने ऑपरेशन में 160 लड़ाकू विमानों के जरिये 40 मिनट तक बमबारी की. इसमें इजरायली सेना एयरस्ट्राइक और सर्विलांस से बचने के लिए हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगों के एक नेटवर्क को नष्ट करने में सफल रही.
यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में भड़की हिंसा के बाद से इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्ष चल रहा है. फिलिस्तीन के सशस्त्र चरमपंथी गुट हमास के रॉकेट हमलों के जवाब में इजरायल गाजा पट्टी के इलाकों में एयरस्ट्राइक कर रहा है. शुक्रवार की आधी रात को इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ अपने ऑपरेशन में 160 लड़ाकू विमानों के जरिये 40 मिनट तक बमबारी की. इसमें इजरायली सेना एयरस्ट्राइक और सर्विलांस से बचने के लिए हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगों के एक नेटवर्क को नष्ट करने में सफल रही. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने जाल बिछाया और फिर सुरंग पर निशाना साधा जिससे झांसे में आकर हमास के दर्जनों लड़ाके मारे गए. (फोटो-Getty Images) इजरायल के पत्रकारों का आरोप है कि इजरायल की सेना ने मीडिया का इस्तेमाल कर हमास को अपने जाल में फंसाया और इसकी वजह से संभवत: हमास के दर्जनों लड़ाके मारे गए. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.