‘क्या कोई पुरुष बताएगा मैं कैसे बोलूं’, बॉडी लैंग्वेज पर बवाल, नवनीत राणा-अरविंद सावंत में आर-पार
AajTak
महाराष्ट्र के ही अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत पर आरोप लगाया है कि संसद की लॉबी में शिवसेना सांसद ने उन्हें धमकाया. इस मसले पर विवाद गहराया तो दोनों ही सांसदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की तीखी जंग शुरू हो गई.
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान को लेकर बीते दिन संसद में जमकर हंगामा हुआ. लेकिन इस हंगामे से इतर एक नया विवाद खड़ा हो गया. महाराष्ट्र के ही अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत पर आरोप लगाया है कि संसद की लॉबी में शिवसेना सांसद ने उन्हें धमकाया. इस मसले पर विवाद गहराया तो दोनों ही सांसदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की तीखी जंग शुरू हो गई. दरअसल, नवनीत राणा ने बीते दिन लोकसभा में महाराष्ट्र में जारी 100 करोड़ रुपये के वसूली कांड को उठाया था और महाविकास अघाड़ी सरकार पर जमकर बरसी थीं. इसी के बाद उन्होंने बाहर आकर एक आरोप लगाया कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी दी है.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.