
क्या इसी महीने से मिलेगा 12 लाख तक टैक्स फ्री का लाभ? ओल्ड से न्यू रिजीम में कब हो सकते हैं शिफ्ट? जानिए 10 बड़े सवालों के जवाब
AajTak
New Tax Regime: अगर आप भी 12 लाख तक की कमाई पर करमुक्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो 1 अप्रैल 2025 के बाद से इस रिजीम को चुन सकते हैं. 1 अप्रैल से ओल्ड टैक्स रिजीम वाले इसमें शिफ्ट हो सकते हैं, जिनकी आय 12.75 लाख रुपये तक है.
बजट में इनकम टैक्स (Income Tax) को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा. लेकिन अब कुछ लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि सरकार इसी हफ्ते संसद में नया आयकर कानून पेश करने वाली है, फिर उसमें क्या है? कब से न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव लागू होगा? और कब से 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा? आइए ऐसे सवालों के जवाब जानते हैं.
सवाल- न्यू टैक्स रिजीम 2025 से कब लागू होगा? या 12 लाख रुपये तक की आय पर कब से कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा?जवाब- वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 1 अप्रैल 2025 से इनकम टैक्स में हुए बदलाव लागू हो जाएंगे. यानी अगले वित्त-वर्ष से टैक्सपेयर्स को इस बदलाव का लाभ मिलने लगेगा. वित्त वर्ष 2025-26 में आप 12 लाख की आय पर जीरो इनकम टैक्स का लाभ उठा पाएंगे.
सवाल- क्या न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में जो बदलाव हुए हैं, उसके लिए नया आयकर कानून का इंतजार करना पड़ेगा, जो कि संसद में पेश होने वाला है?जवाब- बिल्कुल नहीं, बजट में इनकम टैक्स में बदलाव को लेकर जो ऐलान हुए हैं, वो इस बजट के दौरान पास हो जाएगा, और अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे. उदाहरण के तौर न्यू टैक्स रिजीम में जो स्लैब बदले गए और 12 लाख तक की कमाई को इनकम टैक्स से बाहर रखा गया है. इस ऐलान को नया आयकर कानून से कोई लेना-देना नहीं है. सवाल- फिर नया आयकर कानून में क्या है? जवाब- नया आयकर कानून को बजट सत्र के दौरान संसद में पेश किया जाएगा. यह एक नया कानून होगा, न कि मौजूदा अधिनियम में संशोधन.नया आयकर कानून लाने का मुख्य मकसद मौजूदा Income Tax Act, 1961 को आसान, स्पष्ट और समझने योग्य बनाना है. अगर इस बिल को संसद की मंजूरी मिल जाती है और सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाती हैं तो देश में इनकम टैक्स का नया कानून आ जाएगा.
देश में अभी 1961 का इनकम टैक्स कानून लागू है. बजट 2020 में सरकार ने इसी कानून के तहत एक नई टैक्स रिजीम लागू की थी. लेकिन जुलाई 2024 में पेश किए गए बजट में सरकार ने साफ कहा था कि देश में इनकम टैक्स कानून (Income Tax Rule) को बदलने की जरूरत है. इसके लिए एक समीक्षा कमेटी बनाई गई थी.
सवाल- नया आयकर कानून लागू होने से क्या होगा? जवाब- टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाना है, ताकि आम आदमी भी आसान भाषा में टैक्स सिस्टम को समझ पाएं. नया कानून इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि अभी टैक्स का जो कानून है, उसमें टैक्स संबंधी कई जटिलताएं हैं. नए कानून के तहत किसी बदलाव में इनकम कैलकुलेशन प्रोसेस को आसानी से समझ में आने वाले फॉर्मूले बनाए जाएंगे. यह भी कहा जा रहा है कि असेसमेंट ईयर और फाइनेंशियल ईयर की जगह सिंगल 'टैक्स ईयर' हो सकता है. कैपिटल गेन पर टैक्सेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए, अलग-अलग परिसंपत्ति में टैक्स में अंतर को समाप्त किया जा सकता है. आयकर कानून 1961 को 1 अप्रैल 1962 को लागू किया गया था, जिसे अब सरकार बदलना चाहती है.
सवाल- न्यू टैक्स रिजीम- 2025 फायदेमंद है तो फिर कब से टैक्सपेयर्स इसमें शिफ्ट हो सकते हैं? जवाब- बजट में पेश न्यू टैक्स स्लैब में टैक्सपेयर्स वित्त वर्ष 2025-26 से शिफ्त हो सकते हैं. क्योंकि ये बदलाव चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 के लिए नहीं है. अगर आप भी 12 लाख तक की कमाई पर करमुक्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो 1 अप्रैल 2025 के बाद से इस रिजीम को चुन सकते हैं. खासकर ओल्ड टैक्स रिजीम वाले इसमें शिफ्ट हो सकते हैं, जिनकी आय 12.75 लाख रुपये तक है, क्योंकि इनको अब एक रुपया भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा. ओल्ड टैक्स रिजीम वालों को केवल न्यू टैक्स रिजीम का चयन करना होगा.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए. उनका कहना है कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे. VIDEO

हिन्दू-मुसलमान पर तेज सियासत के बीच अब केदारनाथ मंदिर पर भी इसका साया पड़ गया है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की की है. विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देखिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. ममता इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. विपक्ष का आरोप है कि ममता हिंदू और मुस्लिम दोनों वोट बैंकों को साधने की कोशिश कर रही हैं. video

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. यूपी के 'एंटी-रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर दिल्ली में 'शिष्टाचार स्क्वाड' बनाया जा रहा है. हर जिले में दो ऐसे स्क्वाड होंगे, जिनका नेतृत्व एसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन करेंगी. प्रत्येक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, आठ कांस्टेबल और चार महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगे. VIDEO

लेक्स फ्रिडमैन से चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत मोदी नहीं 140 करोड़ देशवासी, हजारों साल की महान संस्कृति मेरा सामर्थ्य है. मैं जहां भी जाता हूं, मोदी नहीं जाता है, हजारों साल की वेद से विवेकानंद की महान परंपरा को 140 करोड़ लोगों, उनके सपनों को लेकर, उनकी आकांक्षाओं को लेकर निकलता हूं. इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता को हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता बल्कि 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है. तो सामर्थ्य मोदी का नहीं भारत का है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों पर करारा वार किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आता है. पीएम ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोडना होगा. देखें ख़बरें सुपरफास्ट.

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीएचपी और बजरंग दल ने कब्र हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया है. लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की गई है. महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है. विपक्ष इसे इतिहास का मामला बता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर में कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखिए VIDEO