क्या आप भी मोबाइल से करते हैं पेमेंट? लीक हो गया है Mobikwik से 35 लाख लोगों का Data
Zee News
साइबर सिक्योरिटी Rajaharia का दावा है कि लगभग 11 करोड़ भारतीयों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल लीक हो चुके हैं. इसमें ग्राहकों के KYC की सॉफ्ट कॉपी और PAN Card और Aadhaar Card की जानकारी भी शामिल है. Rajaharia का कहना है कि यूजर्स का डेटा डार्क वेब में 1.5 Bitcoin में आसानी से खरीदा जा सकता है.
नई दिल्ली: अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. एक बार फिर यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर आ रही है. देश की एक बड़ी मोबाइल पेमेंट ऐप के सर्वर से 35 लाख लोगों का डेटा लीक हो गया है. हमारी सहयोगी के मुताबिक ऑनलाइन पेमेंट ऐप Mobikwik के सर्वर से लगभग 35 लाख लोगों की निजी जानकारी लीक हो गई है. एक स्वतंत्र साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर के हवाले में दावा किया गया है कि Mobikwik से डेटा लीक हुआ है.More Related News