
कौन होगा पाकिस्तान का अगला सेनाध्यक्ष? रक्षा मंत्रालय ने PMO को सौंपे 5 नाम
AajTak
पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सियासत तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को पीएमओ को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पांच नाम सुझाए गए हैं. इनमें लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास, लेफ्टिनेंट जनरल नौमान महमूद और लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शामिल हैं.
पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सिरयासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को पांच नाम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सुझाए हैं.
पाकिस्तान आर्मी एक्ट (पीएए) 1952 के तहत नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए रक्षा मंत्रालय को मौजूदा सेनाध्यक्ष की डिस्चार्ज समरी जानी करनी होती है. जनरल बाजवा (61) तीन साल के कार्यकाल विस्तार के बाद 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. वह एक और कार्यकाल विस्तार से पहले ही इनकार कर चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय को नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर रक्षा मंत्रालय से सोमवार को रिपोर्ट मिल गई है. इस रिपोर्ट में पांच शीर्ष जनरल के नाम हैं, जिनमें से एक का चुनाव जनरल जावेद बाजवा के उत्तराधिकारी के रूप में किया जाएगा. हालांकि, पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय से ऐसी किसी रिपोर्ट मिलने की पुष्टि नहीं की है.
पाकिस्तान के नए सेनाध्याक्ष 29 नवंबर को पद्भार संभालेंगे. बाजवा छह साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं.
नए सेनाध्यक्ष की रेस में कौन-कौन
वरिष्ठता के क्रम की बात करें तो लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास, लेफ्टिनेंट जनरल नौमान महमूद और लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद नए सेनाध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.