कोवीसेल्फ: भारत की पहली कोरोना होम टेस्टिंग किट के बारे में जानें सबकुछ, आसान तरीके से लेकर सावधानी तक
Zee News
आईसीएमआर के मुताबिक, कोवीसेल्फ किट (CoviSelf - Corona Home Test Kit) के नतीजे को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किए गए एप पर भी अपलोड करना होगा।
नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भारत की पहली कोरोना होम टेस्टिंग किट कोवीसेल्फ (CoviSelf Kit) को मान्यता दे दी है। इस किट का निर्माण पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन (Mylab Discovery Solutions) कर रही है। इस कोरोना होम टेस्ट किट (Corona Home Test Kit) की मदद से आप घर बैठे सिर्फ 15 मिनट में नतीजे प्राप्त कर सकेंगे। यह एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट (Rapid Antigen Test Kit) होगी। कोवीसेल्फ के जरिए कोरोना टेस्ट करने के आसान तरीके से लेकर उससे जुड़ी सावधानी और कीमत तक पूरी जानकारी नीचे पढ़ें। CoviSelf Price: क्या होगी कोवीसेल्फ किट की कीमत मायलैब कंपनी के मुताबिक कोरोना की होम टेस्टिंग किट की कीमत 250 रुपये तक हो सकती है। यह भारत की पहली ऐसी कंपनी है, जिसकी होम बेस या सेल्फ टेस्टिंग किट को भारत सरकार की तरफ से मंजूरी मिली है। जनता के लिए कोवीसेल्फ (CoviSelf) किट को मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट दोनों पर एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध करवाए जाने की संभावना है।Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.